रिलायंस जियो ने नए प्लान्स दे कर दिया तगड़ा धमाका ,यूजर्स को मिलने वाले है एकसाथ इतने फायदे

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने   'न्यू ऑल इन वन प्लांट' की घोषणा की है 1 दिसंबर को रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि वह अपने नए all-in-one  प्लान्स  को लॉन्च करने वाला है। 


इस प्लान में जिओ के ग्राहकों को तीन सौ परसेंट से ज्यादा बेनिफिट बेनिफिट दिए जा रहे हैं कंपनी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि जिओ दुनिया में सबसे कम कीमत पर सर्वोच्च में गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने के वादे को कायम रखेगी। 


कंपनी का इंडस्ट्री में सबसे किफायती प्लान है यह प्लान  6 दिसंबर 2019 को लाइव होंगे और सभी मौजूदा टचपॉइंट से खरीदी जा सकेंगे 'न्यू ऑल इन वन प्लान्स 'के तहत जो ग्राहकों को  रोजाना  डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा। 



1.  199 का प्लान: इस प्लान में यूजर को 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी और डेढ़ जीबी देता भी मिलेगा  इसके तहत जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स किए जा सकेंगे जियो से दूसरे नेटवर्क पर आप हजार मिनट बात कर पाएंगे ध्यान रखें कि 1 महीने का मतलब यहां 28 दिन है। 


2.  399 का प्लान:  इस प्लान में आपको रोज डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा इसकी वैलिडिटी 2 महीने की होगी इसके अंदर जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी वही जियो से दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 2000 मिनट बाद  करने को  मिलेंगे। 



3. 555 का प्लान:  इस प्लान  की वैलिडिटी 3 महीने की होग इसके अंदर यूजर को डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा इसके अलावा दूसरे नेटवर्क पर बात करने की 3000 मिनट मिलेंगे। 



 4 .2199 का प्लान :इस प्लान की वेलिडिटी 12 महीने की है इसमें भी आपको रोजाना डेढ़ जीबी डेटा मिलेगा इसके साथ जियो  टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी वही जियो के दूसरे नेटवर्क से बात करने के लिए 12 हजार मिन्ट्स मिलेंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38aEgcV

Related Posts:

0 comments: