क्या आपकी बड़े परिवार में हुयी है शादी तो किस तरह से करेगी आप उसमे एडजस्ट ?

आज के समय में सयुंक्त परिवार कही भी देखने को नहीं मिलता है लेकिन जो लोग ऐसे परिवारों में पले बढ़े है वो अपने दिनों को अभी नहीं भूल पाते साथ ही उनके पास अनुभव बाँटने के लिए शब्द नहीं है। 

Image result for syunkt privar me shadi

नई बहु के लिए बड़े परिवार में सामंजस्य बैठना काफी मुश्किल है क्योंकि इनके कंधों पर नई-नई ज़िम्मेदारियां डाल दी जाती हैं फिर भले ही बहू एक छोटे परिवार या संयुक्त परिवार से ही क्यों न आती हो आज हम आपको सयुंक्त परिवार में एडजस्ट रहने के कुछ गुर बताते है। 

Image result for syunkt privar me shadi
1 सयुंक्त परिवार में सबसे पहले और सबसे जरूरी बात है की आप सभी रिश्तो और रिश्तेदारों की इज्जत करे और उनका सत्कार करे साथ ही हो सकता है की अपने सभी के बारे में कुछ न कुछ सुन रखा होगा लेकिन सुनी सुनाई बातो पर ध्यान ना दे आपको अपनी समझ के अनुरूप ही लोगों के प्रति राय बनानी चाहिए साथ ही हमेशा बड़ो का आदर करे और बच्चो को प्यार दे। 

Related image

2 सयुंक्त परिवार है स्व्भविक है चटपटी गॉसिप भी बहुत साड़ी होगी ऐसे में परिवार के नए सदस्य होने के नाते कोशिश करे की आप इनसे दूर रहे साथ में ही अगर आपसे किसी ने कुछ कहा है तो अपने तक ही उस बात को रखे। 

Image result for syunkt privar me shadi
3 जब बड़े परिवार में रहते है तो थोड़ी बहुत खटपट तो होती ही है लेकिन नई बहु होने के नाते आप कोशिश करे आप कोई शिकायत या शिकवा ना रखे क्योंकि याद रहे कि हर छोटी-छोटी बात को लेकर शिकायत करना आपके लिए ही खतरा बन सकता है। 

Image result for syunkt privar me shadi

4 बड़े  परिवार  का मतलब है की जिम्मेदारियां और उन्हें सम्पूर्णता से निभाने का निस्चय परिवार का हिस्सा होने के नाते जरूरी है की आप परिवार के हर सदस्य को समझे इसी के साथ बड़े परिवार में सभी के हिस्से थोड़ी-थोड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है, जिन्हें हर मुमकिन कोशिश कर पूरा करना सभी का कर्त्तव्य है अब जब आप परिवार का हिस्सा है तो आप जो भी करते वह परिवार की अच्छे के लिए होना चाहिए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39PUOYT

0 comments: