त्रयंबकेश्वर मंदिर महाराष्ट्र राज्य में स्थित है और ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है इस मंदिर पर शिव के भक्तो की बहुत ज्यादा आस्था है ये मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है।
इस मंदिर को शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में दंसवा स्थान दिया गया है त्र्यंबकेश्वर मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो कि बेहद ही खूबसूरत पहाड़ियों के बीच में स्थित है ऐसी मान्यता है कि त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग स्वयं प्रकट हुआ था त्रयंबकेश्वर मंदिर के गृभ गृह में एक छोटे से गङ्ढे में तीन छोटे-छोटे लिंग बनें हुए हैं जो ब्रह्मा ,विष्णु और शिव जी का प्रतीक माने जाते है इस मंदिर में आकर लोग तीनो लिंगो के दर्शन करते है।
ये मंदिर बहुत ही सुंदर तरिके से बनाया गया है इस मंदिर से जुडी कुछ मान्यताये है जो इस तरह से है
त्रयंबकेश्वर मंदिर से एक प्राचीन कथा जुड़ी हुई है कथा के अनुसार ब्रह्मगिरी पर्वत पर ऋषि गौतम रहा करते थे जो की देवी अहिल्या के पति थे ऋषि गौतम बहुत ही ज्यादा विद्वान् थे और हर वक्त तपस्या में लीं रहते थे ऋषि गौतम से अन्य ऋषि बेहद ही ईर्ष्या करते थे और ऋषि गौतम को किस तरह से निचा दिखाया जाये इसी की साजिश रचा करते थे एक दिन ऋषियों ने मिलकर ऋषि गौतम पर गौ हत्या का आरोप लगा दिया।
गौ हत्या का आरोप लगने से ऋषि गौतम बहुत दुखी हो गए गौ हत्या के पाप से बचने के लिए अन्य ऋषियों ने ऋषि गौतम के सामने एक शर्त रखी और उनसे कहा की वो इस स्थान पर जब गंगा नदी को लेकर आएंगे तभी उन्हें इस पाप से मुक्ति मिल पायेगी दरअसल ऋषियों को पता था की गंगा नदी को यहां लेकर आना असम्भव है और इसी कारन गौ हत्या के पाप से प्रायश्चित का ये समाधान उन्होंने ऋषि गौतम को बताया।
ऋषि गौतम ने अपनी गलती का प्रायश्चित करने के लिए शिव जी की पूजा करना शुरू कर दी और दिन रात केवल शिव जी की तपस्या में ही लीन रहते थे वही ऋषि गौतम की तपस्या से प्र्शन्न होकर शिव जी और माँ पार्वती ने उन्हें दर्शन दिए जिसके बाद शिव जी और माँ पार्वती जी से ऋषि गौतम ने वरदान मांगते हुए कहा की वो गंगा नदी को इस स्थान पर भेज दे।
शिव जी ने गंगा मां से ऋषि गौतम द्वारा बताए गए स्थान पर रहने को कहा लेकिन गंगा मां ने शिव जी से कहा कि वो तभी इस स्थान पर रहेंगी जब स्व्यम शिव जी यहां रहेंगे गंगा की बात को मानते हुए शिव जी ने इस जगह पर त्र्यम्बेक्श्वर ज्योतिर्लिंग के रूप में वस् किया जिसके बाद गंगा नदी गौतमी के रूप में इस जगह बहने लगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2N2IFFW
0 comments: