देश के कई राजनेता ऐसे है जो देश सेवा के लिए शादी के बंधन में नहीं बंधे इन लोगो के लिए देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं होता।
आज हम ऐसी ही महिला राजनेताओ के बारे में बताते है जिन्होंने देश सेवा के लिए शादी नहीं की और अपनी सारी जिंदगी देश सेवा में लगा दी।
1 उमा भारती:उमा भारती की उम्र 58 साल की हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है उन्होंने गंगा और यमुना नदी की सफाई के लिए विशेष काम किया है और जल मंत्री भी रह चुके है।
2 कुमारी मायावती:बसपा पार्टी की प्रमुख ने देश के लिए शादी नहीं की है उन्होंने देश सेवा के लिए उम्र भर कुंवारी रहने का फैसला लिया है मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुंख्यंत्री भी रह चुकी है।
3 जय ललिता : जय ललिता की अब मृत्यु हो चुकी है लेकिन उन्होंने देश सेवा के लिए शादी नहीं की उन्हें तमिलनाडु की जनता से काफी प्यार मिलता था।
4 ममता बनर्जी :ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है उन्होंने देश हित के लिए अभी तक शादी नहीं की
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2vftNi2
0 comments: