आजकल कॅरियर बनाने के लिए इंग्लिश लेंग्वेज को अधिक महत्व दिया जाता है।
लेकिन हिंदी आने पर भी आप डॉलर्स में कमाई कर सकते है आप घर पर रहकर ही हिंदी सिखने वालो को हिंदी सीखा सकते हैअगर आपको लगता है कि स्टूडेंट्स नहीं मिलेंगे, तो बता दें कि चीन, अमेरिका और अन्य देशों के हजारों लोग हिंदी सीखने में रुचि ले रहे हैं और ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टीचर्स ढूंढ रहे हैं।
हिंदी सिखाने के लिए आपके पास इंटरनेट और स्काइप होना जरूरी है इसके जरिए आप घर बैठे ही अपने स्टूडेंट्स को लेक्चर दे सकेंगे हिंदी टीचिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होगा अपनी एक अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनाइए और प्रति लेक्चर या प्रति घंटा फीस खुद ही तय करिए।
1.italki.com : ये ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ज्यादातर डॉलर में पेमेंट करते हैं विदेशी भाषा सिखने के लिए italki.com को सबसे बेस्ट ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का दर्जा हासिल है 1 हजार से भी ज्यादा टीचर्स और 200 से भी ज्यादा भाषाएं यहां पर सीखी और सिखाई जा सकती हैं।
2. verbalplanet.com :इस वेबसाइट पर आपको हिंदी सिखाके कमाने का मौका मिलता है इसपर हिंदी सिखाने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके अंदर जितनी अच्छी आपकी प्रोफ़ाइल होगी उतने ही आपके स्टूडेंट ज्यादा मिलेंगे।
3 . verbling.com :इस वेबसाइट पर जाकर भी आप हिंदी सीखा सकते है यहां 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए प्रति घंटे आप कमाई कर सकते हैं कोई स्टूडेंट आपको पिक करे, इसके लिए अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने पर जरूर जोर दें।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PyiSGX
0 comments: