कर्नाटक के मैसूर के वाडेयार राजघराने में महल में ४०० साल बाद बेटे का जन्म हुआ है इससे पहले यह राजघराना 400 सालो से एक श्राप से झूझ रहा था इस राजवंश का स्वाभाविक और प्राकृतक ढंग से विस्तार नहीं हो रहा था ।
मैसूर के राजघराने के मौजूदा राजा यदुवीर कृष्णदत्त वाडेयार भी गोद ली हुयी संतान है और पताजपोषी के बाद वो लड़के के पिता बने उनकी पत्नी त्रिशिखा ओक्टुबर में एक बेटे को जन्म दिया था ताजपोशी किये जाने के बाद यदुवीर कृष्णदत्त वाडेयार व् त्रिशिखा की जून में शादी हुयी थी यदुवीर को मैसूर के दिवंगत राजा श्रीकांत दत्त वाडेयार और उनकी पत्नी प्रमोद देवी ने कुछ वर्षो पहले ही गोद लिया था।
राजा शिरकत दत्त यदुवीर के चचरे भाई थे दिवंगत महाराज श्रीकांत दत्त नरसिम्हराज वाडियार और रानी प्रमोदा देवी की स्वयं की कोई संतान नहीं थी अतः रानी ने अपनी बड़ी ननद के बेटे यदुवीर को गोद लेकर वाडियार राजघराने का वारिस बना दिया।
यह राजघराना राजवंश को आगे बढ़ाने के लिए 400 साल से फेमिली के मेंबर के पुत्र को ही गोद लेते आया है कहा जाता है 1612 में साऊथ के सबसे शक्तिशाली साम्रज्य विजयनाग के पतन के बाद वाडियार के साजा के आदेश पर विजयनगर की सम्पति लूटी गयी थी उस समय विजयनगर की महारानी लमेलम्मा पराजय के बाद एकांतवास में थीं, लेकिन उनके पास काफी सोने, चांदी और हीरे- जवाहरात थे।
वाडियार ने महारानी के पास दूत भेजा और संदेश दिए की उनके घने अब वाडियार साम्रज्य की सम्पति है इसलिए उन्हें वः सौंप दे इस पर महारानी ने अपने गहने देने से मना क्र दिया तो शै फौज ने जबरन खजाने पर कब्जा करने की कोशिश की।
इससे दुखी होकर अलमेलम्मा ने कथित तौर पर श्राप दिया था कि जिस तरह तुम लोगो ने मेरे घर को उजड़ा है उसी तरह तुम्हारा राजवंश संतानविहीन हो जाये और अलमेलम्मा ने कावेरी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी तभी श्राप से बचने के लिए आज भी महल में अलामेलम्मा की मूर्ति का देवी के रूप में पूजन भी किया जाता है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ 400 साल तक इस वंश में एक भी वरिष्ठ ने जन्म नहीं लिया अब लगता है की इस श्राप से इस वंश को मुक्ति मिल जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uw8Rmt
0 comments: