जयपुर में रिश्वत लेते इन अधिकारियो को पकड़ ACB ने कर दिया एकदम से धमाका , परिवहन विभाग में मच गयी खलबली

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की और से परिवहन विभाग में मासिक बंधी के रूप में चल रहे घूसखोरी के बड़े खेल से पर्दा उठाने की कार्यवाही के बाद विभाग में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। 

Image result for acb ne mara privhn vib hag me chapa

 गत करीब 4 महीने से एसीबी के अधिकारी और दलालो पर पेनी नजर बनाये हुए थे सभी शिकैटो का तकनीकी एवं मानवीय रूप से स्टेपन होने के बाद ब्यूरो की 17 टीमों ने रविवार जब ताबड़तोड़ कार्यवाही की तो परिवहन विभाग हिल उठा देर रात  1 करोड़ 20 लाख रुपए की नगदी, प्रोपर्टी और अन्य दस्तावेज बरामद किए जा चुके थे और सर्चिंग की कार्रवाई चल रही थी एसीबी के इस करवाई की जद में आये नवीन जैन हाईकोर्ट के आदेश पर परिवहन उप निरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं वरिष्ठ निरीक्षक शिवरचरण मीणा भी है कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रह चुके हैं रतनलाल मीणा परिवहन निरीक्षक शुरू से चर्चा में रहे है। 

Image result for acb ne mara privhn vib hag me chapa

 अलोक बुढ़ानिया  ने परिवहन उप निरीक्षक के रूप में 2016 में ज्वाइन किया था डीटीओ मुख्यालय महेश शर्मा पूर्व में तत्कालीन परिवहन मंत्री यूनुस खान के खासमखास थे 5 वर्ष तक डीटीओ एन्फोर्समेन्ट जयपुर के पद पर रहने के दौरान बहुत ज़्यादा शिकायतों के बाद वर्तमान मंत्री ने उनको मुख्यालय लगाया था भरपूर निवासी उदयवीर सिंह चौधरी 2013 में परिवहन विभाग में ज्वाइन हुए थे। 

Image result for rto jaipur

तब से जयपुर शांहजहांपुर इलाके में पोस्टिंग रही है फ़िलहाल वो शाहपुरा डीटीओ ऑफिस में कार्यरत है कार्रवाई के दौरान पहले परिवहन निरीक्षक उदयवीर सिंह को दलाल मनीष मिश्रा से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया मनीष के पास अन्य अधिकारियो को मासिक बंधी के तोर पर दिए जाने के लिए रखे गए 1 लाख 20 हजार रूपये भी जब्त किये है उसके बाद कार्रवाई कर डीटीओ शाहजहांपुर गजेन्द्र सिंह, डीटीओ चौमू विनय बंसल, डीटीओ मुख्यालय महेश शर्मा, परिवहन निरीक्षक शिवचरण मीणा, उदयवीर सिंह, आलोक बुढानिया, नवीन जैन और रतनलाल को निरूद्ध कर इनके ठिकानों की सर्चिंग शुरू करवाई गई। 

Image result for acb ne mara privhn vib hag me chapa
 एसीबी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा गोल्ड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी के जसवंत सिंह यादव, तनुश्री लॉजिस्टिक के विष्णु कुमार, ममता पत्नी योगेश कुमार उर्फ बंटी, मनीष मिश्रा समेत रणवीर, पवन उर्फ पहलवान और विष्णु कौशिक को भी निरूद्ध किया है  इनके ठिकानों की भी तलाशी ली गई है। 

Image result for acb ne mara privhn vib hag me chapa

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31Z539H

0 comments: