अब स्मार्ट फोन की तरह आ रहा है बिजली का स्मार्ट मीटर ,नहीं होगा बिल जमा नहीं होने पर बिजली कटने का डर

जल्दी आपके घर में बिजली का स्मार्ट मीटर लगने वाला है सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। 

Image result for bijli ka smart meter

 नए मीटर लगने के बाद अगर  तय अवधि  के बाद आप बिल जमा नहीं करा पाए तो सप्लाई  ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी जमा करने पर दोबारा चालू हो जाएगी किसी लाइन स्टाफ को सिर्फ समय नहीं देना होगा। 

Image result for bijli ka smart meter

केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने भारत सरकार के स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम के तहत पूरे भारत में 1000000 स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा की है उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा और बिहार में पहले से काम कर रहे हैं  इन स्मार्ट मीटरों  का उद्देश्य बिजली वितरण प्रणाली में और निपुण  बनाना  है  जिससे  सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके विद्युत मंत्री ने इस अवसर पर स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोग्राम अप्रैल कार्यक्रमों के डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया। 

Image result for bijli ka smart meter

इस डैशबोर्ड के जरिए कार्यक्रमों की प्रगति और इसके प्रभाव की निगरानी की जा सकती है इसके अलावा एक मोबाइल एप्लीकेशन - ईके ईईएसएल-  का भी शुभारंभ किया आपको बता दें कि मोबाइल की तरफ पोस्टपेड प्रीपेड दोनों सुविधाएं रहेंगी। 

Image result for bijli ka smart meter

उपभोक्ता ₹50 का रिचार्ज करवा सकते हैं जितना रिचार्ज इतनी ही बिजली मिलेगी अगला रिचार्ज कराने पर पिछले वाला रिचार्ज आगे ऐड हो जाएगा जरूरत  ना होने पर  मीटर  बंद भी करा सकते हैं वह चार्ज के हिसाब से एकमुश्त या किस्त में भुगतान करना होगा इससे बिजली चोरी ,लोड सिस्टम, विल मिलना भरना  आदि झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। 

Image result for bijli ka smart meter

 हम आपको बताते हैं कि स्मार्ट मीटर  में क्या होगा :घर में बिजली का तय लोड से  से ज्यादा हुआ तो बिजली सप्लाई नहीं तत्काल बंद हो जाएगी  लोड  वापस नियंत्रण हुआ था सप्लाई फिर चालू हो जाएगी। 

Image result for bijli ka smart meter

 किस ट्रांसफार्म से कितनी बिजली भेजी गई है यह कितनी खपत है यह सब बातों की एनर्जी ऑडिट होगा  बिल तय समय  तक जमा नहीं हुआ तो सप्लाई ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी बिल जमा करने के बाद दोबारा चालू हो जाएगी इसी लाइन स्टाफ को इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं देना होगा। 

Image result for bijli ka smart meter

 रीडिंग लेने कोई नहीं आएगा हर पल की रीडिंग बिजली दफ्तर रियल टाइम देख पाएगी उसी के आधार पर बिल तैयार करना होगा बिजली का बिल एडवांस जमा करने वालों के लिए प्रीपेड की सुविधा भी  मीटर  में होगी इससे घर बंद होने की स्थिति बेवजह बिजली का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cmdcd4

0 comments: