अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ भारत पहुंचे उनकी आवभगत के लिए पूरा देश उनके लिए नजरें बिछाए हुए खड़ा था।
इस दौरान ट्रंप साबरमती आश्रम भी गए और वहां पर चरखा भी चलाया उन्होंने नरेंद्र मोदी जी काफी बड़ाई की और कहा कि हम भारत के पक्के दोस्त हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण दिया।
इस दौरान उन्होंने भारत की कई बातों का जिक्र किया इसमें विवेकानंद से लेकर विराट कोहली तक और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे तक का जिक्र थे लेकिन इस दौरान होने कुछ नामों का गलत उच्चारण किया हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या गलत उच्चारण किया।
भाषण के दौरान ट्रंप ने बॉलीवुड , क्रिकेट ,अध्यात्म, महात्मा गांधी आदि कई चीजों का जिक्र किया लेकिन इस दौरान उन्होंने कई चीजों का गलत उच्चारण कर दिया उन्होंने स्वामी विवेकानंद को स्वामी स्वामी विवेकामानन्न कहा सचिन तेंदुलकर को सुच्चिन तेंदुलकॉर कहा विराट कोहली को विराट कोली कहा चायवाला ची वाला कहा शोले को सोचे कहा।
इस दौरान आईसीसी ने ट्रंप की चुटकी ली सचिन के नाम के उच्चारण में ट्रम्प की गलती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने भी चुटकी ली उसने एक वीडियो साझा किया जिसमें गूगल का सर्च इंजन दिखाया गया है इसमें सचिन तेंदुलकर के नाम को संशोधित कर सुचिन लिखा जाता है और फिर इस नाम को सेव किया है वही ट्रंप का भारत दौरा ट्विटर भी टॉप ट्रेंड में रहा।
ट्रंप ने अपने ट्विटर पर कई चीजें दी थी लेकिन उन्होंने उन्होंने उसमें उसे हिंदी में लिखने की कोशिश की ट्रंप ने अपने ट्वीट अंग्रेजी से हिंदी में कन्वर्ट कर किए हैं जिससे लोगों को समझ में कम आ रहा है।
— ICC (@ICC) February 24, 2020इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HPv7uw
0 comments: