अजंता की गुफाओ का नाम तो सुना ही होगा इन गुफाओ के बारे में कहा जाता है की ये बहुत ही खूबसूरत है।
इनकी कारीगरी देखते ही बनती है ।लेकिन ऐसा क्या खास है इन गुफाओ में जो इनको देखने के मजबूर करती है आज हम आपको अजंता की गुफाओ की कुछ विशेषताएं बताते है ।अजंता की गुफाये 56 मीटर ऊँची है और 550 मीटर के दायरे में फैली हुयी है । गुफा नम्बर आठ से नीची तो गुफा नंबर 29 पहाड़ की चोटी पर स्थित है।
इनमे गुफा नम्बर 9,10,26, 29 पूजास्थल की तरह हैं तो बाकी विहार के लिए मशहूर हैं गुफाये अलग अलग नंबरों में बनती हुयी है इनमे अंदर जाने के लिए जुटते उतरने पड़ते है और अंदर अँधेरा होने के कारण टोर्च की जरूरत पड़ती है।
चारों तरफ हरियाली और ऊंचे पेड़ों से घिरी पहाड़ी में घोड़े की नाल के आकार वाले विस्तार में फैली गुफाओं के दरवाजे देखते ही बनते है शिलाखंडों को तरासकर एक विशालकाय घाटी के मार्ग में ये गुफाएं आरंभिक बौद्ध वास्तुकला, गुफा चित्रकारी और शिल्पकला का बेजोड़ उदाहरण हैं बाघोरा नदी, जिसमें अब केवल बरसात और उसके कुछ महीनों में ही पानी रहता है, के किनारे चट्टानों को काटकर इन गुफाओं को बनाया गया है ।
गुफा के प्रवेश द्वार के ठीक सामने बुद्ध की मूर्ति दीवार को काटकर बनाई गयी है बुद्ध की मूर्ति लघभग सभी गुफाओ में मौजूद है आपको बता दे की अजंता की गुफाओ का निर्माण लगभग 4 दशकों तक चला खुदाई काम वाकाटक शाशन के समय में हुआ। कई गुफाओं के निर्माण का काम अधूरा रह गया।
कुछ अजंता की गुफाओ का काम अभी भी अधूरा लगता है ।यहां के डिजाइन और खासतौर पर 26 और 16 नंबर गुफाओं के विशाल हॉल देखकर लगता है कि यह बौद्ध शिक्षा का एक विशाल केंद्र था अजंता का शिल्प और सौंदर्य काफी बेजोड़ हो अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है अजंता की इन खूबसूरत गुफाओ में ना जाना भूले।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TgbkcU
0 comments: