सोनभद्र में सोने की पहाड़ी के पास मिला सांपो का बसेरा ,क्या होगा अब उन जहरीले सांपो का ?

पिछले 40 सालों से चल रही सोने की तलाश उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जाकर पूरी होगी सोनभद्र जिले में करीब तीन हजार से ज्यादा टन सोने का अयस्क  मिला  है। 

Image result for sonbhdr me mile sone ke bhndar

 अयस्क मिला है करीब डेढ़ सौ निकाला जा सकता है सोना मिलने के चलते सोनभद्र जिला जल्द ही नहीं पहचाना  हासिल करने जा रहा है वहीं सोने की खदान के पास दुनिया की सबसे जहरीले सांपों का बसेरा भी मिला है। 

Image result for sonbhdr me mile sone ke bhndar

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनभद्र जिले के सोन पहाड़ी क्षेत्र में विश्व के सबसे जहरीले सांपों की 3 प्रजातियां पाई जाती है रसैल वाईपर , कोबरा  व् करैत प्रजाति यह सांप इतने जहरीले हैं कि अगर किसी को काट ले तो उसे बचाना संभव नहीं है। 

Image result for सोनभद्र में सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति

सोनभद्र जिले के जुगल थाना क्षेत्र के  सोनपाहड़ी   के  साथी  दक्षिणांचल के दुद्धी तहसील के माहुली बेगमगंज चोपन ब्लाक के क्षेत्र में काफी संख्या में सांप मौजूद है वैज्ञानिकों के अनुसार विश्व की सबसे जहरीले सांपों में पाए जाने वाले रसैल वाईपर की प्रजाति उत्तर प्रदेश के एकमात्र सोनभद्र जिले में ही पाई जाती है। 

Image result for सोनभद्र में सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति

 सांपों पर अध्ययन कर चुके विज्ञान डॉ अरविंद मिश्रा ने बताया कि रसैल वाईपर विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से हैं सोनभद्र के चोपन ब्लाक के ब्लाक के  सोन  पहाड़ी में सोने के मिलने के बाद इसकी जियो टैगिंग कराकर टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू की तैयारी है ऐसे में विश्व के सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति पर संकट मंडरा  रहा है। 

Image result for सोनभद्र में सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति

सोनभद्र जिले के डीएफओ वाइल्डलाइफ संजीव कुमार की माने तो वन्यजीव  क्षेत्र  में खनन की अनुमति देने का निर्णय केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय लेता है सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सोनपारी और हरदी में सोने के भंडार की  -टेंडरिंग को लेकर रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ही इस पर निर्णय लेगा। 

Image result for सोनभद्र में सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति

सोनभद्र जिले में सोने का करीब 3000 टन से ज्यादा सोने का भंडार मिला है सोने का इतना बड़ा भंडार मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और हर किसी को इसके बारे में जानने की उत्सुकता दिखी बता दें कि यह चट्टान 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबी 18 मीटर गहरी है चट्टान की चौड़ाई 15.15 मीटर है। 

Image result for सोनभद्र में सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HLNwIP

0 comments: