अब खुद की आवाज से घर बैठे कमाई ,फेसबुक ने किया ये एलान

सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक हर किसी की पसंद बना हुआ है लेकिन अब फेसबुक के जरिये यूजर्स कमाई भी क्र सकेंगे।

Image result for facebook se paise kamaye

 कम्पनी  ये पैसा उन चुनिंदा यूजर्स को देगी जो उसकी वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी में सुधार के लिए साइट पर अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए  तैयार  होंगे हालांकि, इस माध्यम से एक फेसबुक यूजर्स केवल 5 डॉलर यानी करीब 350 कमा सकेगा। 

Image result for facebook se paise kamaye

 फ़िलहाल  प्रोननसिएशन  का ये प्रोग्रमा अमेरिकन यूजर्स के लिए ही है इसके लिए यूजर्स की फ्रेंडलिस्ट में कमसे कम 75 लोग होने चाहिए भारत और अन्य देशो में ये प्रोग्राम कब शुरू किया का सकेगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। 

Image result for facebook se paise kamaye

 गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया, 'आपको अपने फ्रेंडलिस्ट से दोस्त के पहले नाम को रिकॉर्ड करना होगा आप इसे अधिकतम 10 मित्रों के नाम के साथ कर पाएंगे ओस आपको परएक स्टेटमेंट को दो बार रिकॉर्ड करना होगा एक सेट रिकॉर्डिंग पूरा करने के बाद आपको Viewpoints ऐप में 200 प्वाइंट्स मिलेंगे। 

Image result for facebook se paise kamaye

 हालाँकि जब तक दस हजार पॉइंट्स इकट्ठा नहीं क्र लेते तब तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे  पैसों का ट्रांजैक्शन PayPal के जरिए किया जाएगाफेसबुक की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब Apple, Microsoft, Amazon और Google जैसी कई टेक कंपनियों ने उस रिपोर्ट के बाद अपने ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन प्रोग्रामों को रोक दिया है, जिसमें कहा गया था कि थर्ड पार्टी के कॉन्ट्रैक्टर ऑडियो रिकॉर्डिंग सुन रहे है इस बीच फेसबुक की ओर से वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर पैसे देकर यूजर्स को जोड़ने के पीछे डेटा प्राइवेसी जैसा खेल होने की आशंका जाहिर की जा रही है। 

Image result for facebook se paise kamaye


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32htkI2

0 comments: