अगर आप बुनकर है , शिल्पकार है या हैंडी क्राफ्ट्स बनाने वाले कारीगर है तो आप फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर सोधे तोर पर अपना कारोबार कर सकते है फ्लिपकार्ट की तरफ से बुधवार को समर्थ नामक एक प्रोग्राम शुरू किया गया है जो भारत के बुनकर व शिल्पकारों जैसे छोटे उधमियों के लिए है।
वैसे तो समर्थ के तहत छोटे उधमियों को कारोबार का मौका देना के फ्लिपकार्ट ने कई गैर सरकारी संगठनों के साथ करार किया है लेकिन कोई बुनकर या शिल्पकार चाहे तो अपना सामान सीधे तोर पर फ्लिपकार्ट से सम्पर्क कर सकता है फ्लिपकार्ट के प्रबंधको ने बताया की इच्छुक शिल्पकार ,बुनकर ,या हैंडक्राफ्ट्स निर्माता फ्लिप कार्ट की साइट पर जाकर वहा समर्थ विंडो में सिर्फ एक लाइन लिख देंगे की वः फ्लिपकार्टर पर बिजनेस करना चाहते है प्रबंधको के मुताबिक फ्लिपकार्ट की तरफ से इच्छुक उद्यमियों से संपर्क कर लिया जाएगा।
उन्हें फ्लिपकार्ट की तरफ से मुफ्त में ट्रेनिंग भी दी जाएगी फ्लिपकार्ट से जुड़ने वाले बुनकर या शिल्पकार फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर देश भर में 15 करोड़ लोगों को अपना सामान बेच पाएंगे फ्लिपकार्ट के प्रबंधको ने बताया की एनजीओ के माध्यम से फ़िलहाल 30 हजार छोटे उधमी हमारे प्लेटफॉर्म से जुड़ने जा रहे है लेकिन कोई भी छोटा उधमी हमारे साथ सीधे तोर पर जुड़ सकता है।
छोटे शहरो या गांव के छोटे उधमियों को इससे फायदा होगा उपभोक्ता वैसे सामान भी मंगा सकेंगे जो आम दुकानों पर या बाजार में उपलब्ध नहीं है छोटे उद्यमियों के कारोबार बढ़ने से फ्लिपकार्ट भी आसपास के इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी जिससे वहां के लोकल लोगों को रोजगार मिलेंगे।
फ्लिपकार्ट के प्रबंधकों का मानना है कि भारतीय बुनकर या शिल्पकारों के सामान की देश में काफी मांग है, लेकिन उस मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही है क्योंकि ये लोग अपने गांव या अपने छोटे शहर तक सीमित होते हैं शिल्पकार या बुनकर अपने सामान की मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SA8cJK
0 comments: