डी मार्ट में भजार भाव से काफी कम मूल्य में सामन मिलता है इसके पीछे इस बिजेनस मॉडल है इसका बिजेनस मॉडल इतना अच्छा है की एमबीए के छात्रों को इसे पढ़ाया जाता है।
आज हम आपको डी मार्ट में सस्ता समान बेचने की कहानी बताते है।

डी मार्ट एक सुपरमार्केट चेन हैए जो की लोगो की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजे बेचते है इसे श्रीमान राधाकृष्ण दामनी और उनके परिवार ने शुरू किया गया था इनका लक्ष्य कम से कम दाम रखने वाले रिटेलर बनना है, जिसको पूरा करने के लिए वह अच्छी तरह से काम करते है डी मार्ट सबसे अधिक लाभ कमाने वाला स्टोर माना जाता है इसके पीछे के कुछ कारन हम आपको बताते है।

1 डी मार्ट हमेशा खुद की जमीन खरीद लेता है या 30 साल के लिए लीज पर ले लेता है ताकि किराया फिक्स हो जाये इससे अचानक से कीआरए नहीं बढ़ता और ना हर साल किराया बढ़ता है जिससे जमीन की वजह से स्टोर में बिक रही वस्तुए महंगी नहीं होती।

2 कभी कभी सेल लगाने की बजाय रोज डिस्काउंट देना ताकि रोजमर्रा की वस्तुएं कम कीमत पर मिले इससे कस्टमर सेल का इंतजार नहीं करता।

3 ज्यादा से जायदा लोग रोज खरीददारी करने की वजह से डी मार्ट की वस्तुए काफी जल्दी और बड़ी मात्रा में बिक जाती है जिसकी वजह से इन्हे कम्पनी के प्रोडक्ट्स सस्ते मिलते है।

4 डी मार्ट पर लोगो को जरुरत की सभी चीज़े एक ही जगह मिलें और कस्टमर इधर-उधर सामान के लिए भटके नहीं, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है लोगो को पता चले की उन्हें हर चीज यहां पर कम दाम में मिले और उसे कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनके और ग्राहक के बीच ब्रोकर नहीं होता और डी मार्ट भी चीजे लेने के लिए यही नियम अपनाता है इसलिए डी मार्ट का रेट थोड़ा कम ही होता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2w12doE
0 comments: