कर्नाटक में बफ़ेलो रेस में रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीनिवास गोदा सोशल मिडिया छाए हुए है उनका वीडियो वायरल होता हुआ खेल मंत्री किरेन रिजिजू तक भी पहुंच गया है।
प्रो एक्टिव रहने वाले खेल मंत्री ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए श्री निवास गोदा में ओलम्पिक की सम्भावनाये तलाशनी शुरी कर दी है उन्होंने अपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अधिकारियो को श्रीनिवास का ट्रायल लेने का आदेश दिया है।
28 साल के श्री निवास गोड़ा ने पारम्परिक खेल कम्बालारेस के दौरान श्री वास्तव की रफ्तार दुनिया की सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट से भी अधिक थी जैमेका के बोल्ट के नाम 100 मीटर की रेस 9.58 सेकंड में जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैयानि उन्होंने 100 मीटर की दुरी तय करने में बोल्ट से भी कम समय लिया था।
गोड़ा की इस उपलब्धि पर सोशल मिडिया यूजर्स उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने और ओलम्पिक में भेजने की मांग सर्कार से कर रहे थे खेल मंत्री किरेन रिजुजू ने शनिवार को ट्वीट कर श्रीनिवास गोड़ा को ज्यादा सुविधाएं देने की पेशकश की ताकि उनकी प्रतिभा को सही मंच दिया जा सकेगा खेल मंत्री ने लिखा 'मैंने साई (SAI) के प्रशिक्षकों से कहा है कि वे श्रीनिवासन गौड़ा का ट्रायल लें देस्ग जे जाऊ हिस्सों में ओलम्पिक को लेकर प्रायप्त जागरूकता या जानकारी नहीं है।
में यह सुनिश्चित करूंगा की भारत की कोई भी प्रतिभा वंचित ना रह जाये कम्बाला रेस या बफ़ेलो रेस कर्नाटक का पारंपिक खेल है यह मंगलौर और उडुपी में काफी प्रचलित है इस खेल में युवा जॉकी दो भैंसों के साथ कीचड़ वाले इलाके में दौड़ लगाते हैं हालांकि, जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले लोग इस खेल का विरोध भी करते रहे हैं उनका आरोप है कि तेज दौड़ने के लिए भैंसों को मजबूर किया जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UT7kSc
0 comments: