जब पीएम मोदी का खाने- पिने -नहाने का सारा खर्चा सरकार उठाती है तो वो अपनी सेलेरी कहाँ पर खर्च करते है ?

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को वेतन में 1.6 लाख रु मिलते है जिसका मूल वेतन 50,000 रु, ₹3,000, दैनिक भत्ता और ₹62,000, और ₹45,000 रुपये का एक सांसद भत्ता है। 

Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

ताज्जुब की बात ये है की पीएम की सेलेरी केबिनेट सचिव से भी कम होती है जबकि केबिनेट सचिव की सेलेरी ढाई लाख रूपये होती है पीएम मोदी बीएमडब्ल्यू कार में घूमते है उसका सारा खर्च सरकार उठाती है विदेश यात्राएं भी सरकारी खर्चे पर ही होती है खाना पीना सबसे सरकारी खर्चे पर होता है खाना -पीना सब सरकारी खर्चे पर होता है। 

Image may contain: one or more people, people standing, shoes and outdoor

ऐसे में सवाल ये है की पीएम मोदी अपना डेढ़ लाख रूपये कहा खर्च करते है इस बात को शायद बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन पीएम कोड़ी अपनी सेलेरी को रहत कोष में डालते है और पीएम मोदी ये हर महीने करते है। 

Image may contain: one or more people, outdoor and closeup

 यह ताज्‍जुब की बात है कि क्‍योंकि बड़े से बड़ा राष्‍ट्राध्‍यक्ष ऐसा करने से एक बार जरूर सोचेगा आप को यह भी जान कर हैरानी होगी की 2014 से पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के चीफ मिनिस्‍टर थे तब भी वो अपनी पूरी सैलरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में खर्च कर देते थे। 

Image may contain: one or more people, people standing, beard, sky, outdoor and nature

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Skkll0

0 comments: