क्या भगवान और देवी देवता के मूंछे होती थी ,नहीं तो इस मंदिर में भगवान राम के मूंछे क्यों है ?

भारत में कई धर्मों के लोग रहते हैं इसे सबसे अधिक संख्या हिंदुओं की है। 

क्या भगवान राम के भी थे दाढ़ी-मूंछ ...

फिलहाल देश में अगर किसी चीज की चर्चा है तो वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर की भूमि का पूजन किया कई सालों से टेंट में समय काटने राम राम लला का मंदिर कुछ ही समय बनकर तैयार हो जाएगा। 

देवताओं को दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं ...

भारत में कई देवताओं की पूजा की जाती है लेकिन  आपने आखिर कभी सोचा है कि देवी देवताओं की दाढ़ी क्यों नहीं आती अगर ब्रह्मा जी को छोड़ दिया जाए तो शायद किसी भी भगवान को दाढ़ी में नहीं देखा गया होगा भगवान राम की भी बात करें तो   आपने आज तक नहीं दाढ़ी मूंछ  में नहीं देखा   अगर नहीं देखा तो तो मध्य प्रदेश के एक इंदौर में  राम मंदिर में विराजमान भगवान राम की मूछें हैं और यह मंदिर मूछों के कारण ही मशहूर है। 

क्या भगवान राम के भी थे दाढ़ी-मूंछ ...

आज तक आपने काफी देवी देवताओं को दाढ़ी मूछों में देखा होगा इसमें भगवान ब्रह्मा इनके अलावा ज्यादातर भगवान की तस्वीरों में उनसे भी नजर आते हैं इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि देवताओं का शरीर होता है और वह कभी बूढ़े नहीं होते इसलिए उन्हें दाढ़ी मूछ नहीं आती और भगवान श्रीराम को तो बिना दाढ़ी मूछ की देखा गया है लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर जहां मूछों वाले रामलला विराजमान है मध्यप्रदेश के इंदौर में श्रीराम का ऐसा मंदिर है जहां राम जी और लक्ष्मण जी के चेहरे पर मूछें हैं यह मंदिर शहर के पुराने इलाके में स्थित कुमावत पुरा में बना है लोगों की माने तो यह मंदिर डेढ़ सौ साल पुराना है इस मंदिर में अलग ही राम बसते हैं। 

Hanuman devotee of Lord Rama there Munco without the mustache

यह राम लक्ष्मण की मूछों वाली मूर्तियां है वहां के लोगों को मानना है कि जब राम के पिता दशरथ की दाढ़ी  थी तो उनके  पुत्र की कैसे नहीं इसलिए यहां राम की मूछों वाले रूप में पूजा की जाती है दूर-दूर से लोग के रामलला  इस अनोखे रूप  को देखने और उनकी पूजा करने आते हैं। 

देवताओं को दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं ...

कभी-कभी भगवान शिव को भी दाढ़ी मूछ में देखा गया है लेकिन अन्य देवताओं को दाढ़ी मूंछ में देखना थोड़ा विरल ही है। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a409fE

0 comments: