रेलवे की इस नई तरकीब से अब ट्रेन खराब होने पर यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार ,मिनटों में ठीक होगी ट्रेन

कोरोना संकट के बीच दूसरे राज्य में फंसे लोगों को अपने शहरों तक पहुंचाने के भारतीय रेलवे ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। 

अब लेट नहीं होगी ट्रेन, OHE Inspection App से ...

 इसके आलावा  लॉकडाउन के दौरान आपूर्ति श्रंखला को बनाए रखने के लिए भारतीय रेलवे ने काफी योगदान दिया इसी बीच भारतीय रेलवेने एक ऐसा एप  बनाया जिसकी मदद से ट्रेनों का लेट होना काफी पुरानी बात हो जाएगी सीधे शब्दों में कहें तो तो ट्रेन अब से समय पर अपने नियत स्थल पर पहुंचे अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे काम करेगा कि ट्रेन लेट नहीं होगी। 

Indian Railways I Going soon! Late trains might become history ...

हम आपको इंडियन रेलवे का ओवरहेड इक्यूपमेंट  इंस्पेक्शन एप कैसे काम करेगा इसके बारे में बताते हैं भारतीय रेलवे इस एप के जरिए ट्रेन की लाइव मॉनिटरिंग करेगा अब सफर के दौरान ओवरहेड वायर टूटने या किसी तकनीकी खराबी के कारण घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा दरअसल इस एप की मदद से समस्या का पता लग जाएगा इसके बाद उन्हें जल्दी से जल्दी ठीक कर लिया जाएगा। 

Railway की नई कोशिश! अब लेट नहीं होगी ...

भारतीय रेलवे का बनाया यह एप एक जीपीएस के जरिए ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है यह किसी जगह पर ओएचइ में दिक्कत होने पर उसकी फोटो खींचेगा और नजदीकी संबंधित विभाग को भेज देगा उसके बाद उस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और ट्रेन नियत समय पर पहुंच जाएगी। 

To prevent train delays, Indian Railways introduces OHE Inspection ...

रेलवे की माने तो ओएचइ ऐप की मदद से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी करना आसान हो जाएगा अगर देश के किसी भी हिस्से में वायर टूटने से ब्रेकडाउन हुआ तो उसकी नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना मिल जाएगी इसके बाद संबंधित विभाग समस्या को तुरंत ठीक कर सकेगा। 

Private trains will run between 9 places from 4 cities including ...

 इससे यात्रियों को तकनीकी खराबी आने पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने 2030 तक ग्रीन रेल में तब्दील करने का लक्ष्य रखा है रेलवे ने 40000 किलोमीटर से अधिक रूट का इलेक्ट्रिशियन का काम पूरा कर लिया है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30tEA4S

0 comments: