दुनिया भर में कोरोना वायरस फैला हुआ है और इसके फैलाव की वजह से इनके चमगादड़ को माना जा रहा है।

आलम यह है कि लोगचमगादड़ के नाम से भी घबराने लगे हैं ऐसे में आज मैं आपको अनोखे चमगादड़ से मिलवा रहे हैं दुनिया भर में चमगादड़ की कई प्रजातियां पाई जाती है हममें से ज्यादातर लोग काले चमगादड़ को ही देखते हैं और आमतौर पर हर जगह उनकी की तस्वीरें पाई जाती है।

हालांकि ओड़िशा में एक बहुत ही अनोखा चमगादर नजर आया है वन विभाग में अधिकारी सुशांतनंदा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चमगादड़ की तश्वीर शेयर की है ये तश्वीर बेहद खास है क्योंकि इसमें दिखने वाला चमगादड़ काला नहीं बल्कि नारंगी और काले रंग का का है।

उसे देख कर लग रहा है कि जैसे किसी कलाकार ने बहुत ही बारीकी से कारीगरी दिखाते हुए उस पर पेंट किया है इसका खूबसूरत रंग देखकर चमगादड़ो के विषय में फैली सभी नकारात्मक बातों को कुछ समय के लिए भूल ही जाएंगे।

यह रंग बिरंगा चमगादर ओडिशा के गुणपूर इलाके में देखा गया था इस रंग बिरंगी प्रजाति के चमगादड़ को अभी तक कोई खास नाम ना देकर इसे पेंटेड बैट के नाम से ही जाना जाता है इसका वैज्ञानिक नाम केरिवोला पिक्टा है यह ज्यादातर र सूखे इलाकों या ट्री होल्स में पाए जाते हैं।
Have you ever seen this-the Painted bat.Today’s images from Gunpur, Odisha.Found in India & some of the adjoining countries , including China😂It is found in arid woodland and is fairly uncommon. pic.twitter.com/ZNFWjOczF8
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 26, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EBCk2X
0 comments: