OMG :रातो-रात गायब हुए घरो से 100 जोड़ी जुत्ते चप्पल ,लेकिन जैसेही चोर पकड़ा उड़ गए सबके होश

जर्मनी में बड़ली के एक उपनगर मैं रात को गार्डन से जूते चप्पल चोरी हो गए और ऐसा लगातार एक हफ्ते तक चलता रहा। 

Women Flat Shoes, Size: 35-39, Rs 325 /pair Ramjee Footwears | ID ...

लोगों में हड़कंप मच गया और किसी को यकीन नहीं हुआ कि अचानक से रात को कोई जूते कैसे चुरा सकता है एक  खबर के अनुसार उपनगर के निवासियों ने फिर चोर पकड़ने का निर्णय किया हफ्ते तक जूते चप्पल चोरी होने से लोग परेशान हो चुके थे।

दो सियारों की हत्या कर तस्वीर सोशल ...

फॉक्स न्यूज के मुताबिक बर्लिन के अखबार टागेसिपेगेल  ने बताया कि कई सैंडल ,जूते, फ्लिप फ्लॉप और स्नीकर शहर से गायब हो गई थी वहां रहने वाले क्रिश्चियनमेयर ने अपने जूते की चोरी के बारे मेंनेबेनन.डे नामक एक लोकप्रिय नोटिस बोर्ड शेयरिंग प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जहां उन्होंने जाना कि तेजी  से गायब होने के लिए उनके पास मात्र 1 जोड़ी जूते नहीं थी कई अन्य लोगों ने  भी जोड़ी  जूते का नुकसान के बारे में पोस्ट किया था।

12 people injured due to jackal attack in Sultanpur ...

कुल 100 से अधिक चोरी के साथ विचित्र गायब होने की तलाश में मेयर ने चोर को पकड़ लिया और यह चोर एक लोमड़ी थी मैंने लोमड़ी को रंगे हाथों पकड़ लिया और वह मुंह में नीले रंग की चप्पल लेकर भाग रही थी उन्होंने उसके चोरी करते हुए तस्वीर क्लिक  की।

बच्चों के लिए एक कहानी के बारे में एक ...


 बाद में उन्होंने जूतों के फॉक्स के खजाने की खोज की जिसकी तस्वीरें  टागेसिपेगेल  के संपादक फेलिक्स हैकेन्रुच  द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Dh5CUt

0 comments: