प्राइवेट नौकरी के दबाव में नहीं होना चाहते गुम तो इस तरह से करे प्लान ,40 की उम्र तक हर महीने मिलेंगे 80 से 85 हजार रूपये

प्राइवेट सेक्टर की नौकरी में दबाव बहुत बढ़ गया है आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादा लोग अपने केरियर ऑफिस के माहौल से खुश नहीं है। 

Image result for sip skim


इसका नकारात्मक असर पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य पर भी पड़ता हैअगर आप सही से प्लानिंग  करेंगे  तो आप अपनी जवानी में ही इस नौकरी छुटकारा पा सकते हैं इससे आपका इनकम का  सोर्स  बना सकते हैं इसे आपको अपनी मंथली खर्च के लिए काम कम करना पड़ेगा। 

Image result for sip skim

इसके लिए आपको 15 साल तक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान  यानि की  एसआईपी में निवेश करना होगा आज हम आपको बताते हैं कि आपको एसआईपी में निवेश कितना निवेश करना होगा और 15 साल के बाद आप किस तरह से अपने मंथली खर्च का इंतजाम कर सकते हैं। 

Image result for sip skim

 1  अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आप 15 साल के बाद यानी 40 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लगभग 1 करोड रुपए का बनाना होगा होने के बाद आपके लिए पैसा कम आएगा और आपको अपने खर्च को पूरा करने के लिए काम भी करने की जरूरत नहीं होगी। 

Image result for sip skim

2  इसके लिए आपको एसआईपी में हर महीने ₹10000 का निवेश शुरू करना होगा इसके बाद आपको  एसआईपी  में अपना निवेश हर साल ₹2000 बढ़ाना होगा अगर आप निवेश पर सालाना 12 फ़ीसदी रिटर्न मिलता है तो 15 साल में आपके अकाउंट में कुल ₹9500000 होंगे। 

Image result for sip skim

  3 सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हरीश भाटिया के मुताबिक मुताबिक अब आप इस प्लान में लगा सकते हैं इनमें आपके हिसाब से आपके अकाउंट में आती रहेगी उदाहरण के लिए अगर आप ₹9500000 का निवेश करते हैं तो 9 फीसदी   सालाना रिटर्न के हिसाब से आपको हर माह  लगभग 80 से  850000 रूपये  मिलते रहेंगे। 

Image result for sip skim

  4   तारेश भाटिया के  मुताबिक एसडब्ल्यूपी स्कीम में निवेश करने पर आपके फंड पर 9 फीसद से ज्यादा 10 या 12 फ़ीसदी रिटर्न मिलता है तो आप ही अनुरोध कर सकते हैं कि आपको मिलने वाली  मंथली  रकम बढ़ा दी जाए हालांकि अगर आपका निवेश 9 फ़ीसदी से कम रिटर्न मिलता है तो तब भी आपको 9 टन के हिसाब से आपको हर पल पैसा मिलता रहेगा। 

Image result for sip skim

 5 सिस्टमैटिक विद्ड्रॉअल यानी एसडब्ल्यूपी की एक तरह का खास प्लान है जिसमें आप एक  मुस्त  पैसा निवेश करके हर  माह या   सालाना एक तय रकम पा सकते हैं  यह  सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के ठीक उल्टा काम करता है सिस्टर मेडिकल एंड वेस्ट प्लान यानी एसआईपी में आप बड़ा फंड बनाने के लिए हर माह   एक मुस्त   रकम निवेश करते हैं जबकि एसडब्ल्यूपी में आप एक मुश्त निवेश करते हैं जिससे आपको हर माह एक तय रकम मिलती रहती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38MHLFS

0 comments: