चीन में होने वाला कोरोना वायरस इतनी तेजी से पूरी दुनिया में कैसे फैल गया ?

कोरोना वायरस इसमें पूरी दुनिया में उत्पात मचा रहा है यह बिल्कुल नई किस्म का वायरस है इसकी उत्पत्ति कोरोना वायरस के जरिए ही हुई। 

Image result for chin me korona vayrs

लेकिन यह चीन के वुहान के  प्रांत में सबसे पहले उभरा था माना जाता है कि इसका ताल्लुक  किसी जानवर या समुद्री जीव से है क्योंकि यह  वायरस  सबसे पहले उन लोगों की नजर में आया जो वहां के एक सीफूड मार्केट में काम करते हैं या फिर वहां से उन्होंने  सीफूड खरीद कर बनाया यह बहुत तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है। 

Image result for chin me korona vayrs

शुरुआत में  ये केवल चीन  में फैल रहा है तब इसकी  घातकता का अंदाजा नहीं लग पाया चीन ने काफी हद तक छुपाने की कोशिश की इसके चलते चीन के पड़ोसी देशों की सरकारें देर से इसको लेकर अलर्ट हुयी। 

Image result for chin me korona vayrs

दिसंबर में पहले पहला   केस  सामने  आने के काफी दिन बाद इस वायरस की पहचान नहीं हो पाई और इसे रहस्यमई निमोनिया   माना जा रहा था डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिको ने जब  इस वायरस की पहचान की तब तक चीन का लूनर नववर्ष आ गया चीन में यह    त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है और बड़ी संख्या में चीन   के लोग अपने रोजगार से छुट्टी लेकर घरों को लौटते हैं। 

Image result for chin me korona vayrs

यह 24 जनवरी से शुरू हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में चीन में एक जगह से दूसरी जगह  गए उनमें से कुछ के  साथ  वायरस भी अन्य जगहों पर पहुंच गया वहां से होकर गए पर्यटकों ने इस दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचा दिया। 

Image result for chin me korona vayrs

चीन में पढ़ रहे या घूमने आए लोग जब अपने देश लौटे तो उनमें से कई संक्रमित पाए गए कोरोना वायरस फेफड़ों के अलावा आप के अन्य अंगों पर भी प्रहार करता है जैसे कि गुर्दे  , आंत और यकृत। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UaTJ6N

0 comments: