यहाँ जाने पाकिस्तान के पीएम की कोरोना से लड़ने की ये है रणनीति ,लोकडाउन करने के बजाय करने वाले है ये काम

दुनिया भर में कोरोनावायरस का कहर जारी है पाकिस्तान में भी कोरोना  के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Image result for pakistan me corona virus

वहां संक्रमित देशों की संख्या 480 से ज्यादा हो गई है जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अपील की है दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को लोगों को कम से कम 45 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन के लिए अपील की है। 

Image result for pakistan me corona virus

पाकिस्तान में तीसरी मौत यहां के सबसे बड़े शहर कराची में हुई जो दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी है इस प्रांत में ही कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले आए हैं इमरान खान ने इस्लामाबाद में वीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को कोरोनावायरस संकट में मदद करने के लिए कम से कम 45 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन करना चाहिए।

Image result for imran khan

 कोरोना के  लिए भविष्य में कार्यवाही के बारे में टिप्पणी करते हुए इमरान ने कहा कि हमारी रणनीति पाकिस्तान की सामाजिक आर्थिक वास्तविकता ओं को देखते हुए एक  पूर्ण  लॉक डाउन से थोड़ा अलग है इसके अलावा इमरान ने अफगानिस्तान के साथ सीमा के एक उद्घाटन की भी घोषणा की जिसके माध्यम से ट्रकों को विभिन्न आपूर्ति ले जाने में मदद मिलेगी।

Image result for pakistan me corona virus

इमरान ने यह भी कहा कि कोविड  19  की वैश्विक महामारी के बावजूद हम अपने अफगान भाई  -बहनों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं मैंने चमन-स्पिनबोल्डक सीमा खोलने और ट्रकों को अफगानिस्तान में क्रॉसओवर करने के निर्देश दिए हैं। संकट के  समय हम   अफगानिस्तान के साथ स्थिर बने हुए हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इटली से समृद्ध नहीं है जो लोग आर्थिक स्थिति के बिना कुछ प्राप्त कर सकते हैं। 

Image result for pakistan me corona virus


सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल ने 77  वर्षीय  वृद्ध  की मौत की पुष्टि की है और कहा कि मरीज को कैंसर था लेकिन  उस से बचे हुए थे उन्हें रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारी भी   थी हालांकि उनकी यात्रा या संपर्क इतिहास नहीं है उधर प्रांत में परिवर्तन मुर्तजा वहाब ने कहा कि सिंध प्रांत में शुक्रवार को पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 249  हो गई है। 

Image result for pakistan me corona virus

इससे पहले खबर पख्तूनख्वा में 2 मरीजों की मौत हो गई थी जा सका प्रांतीय  मामलों की संख्या 23 हो गई  प्रांतीय  स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता  केसर आसिफ  द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार पंजाब में कम से कम 16 और मामले सामने आए हैं अधिक मामले बलूचिस्तान में सामने आए जा संक्रमित रोगियों की संख्या 81 है। 

Image result for pakistan me corona virus

अन्य 21 गिलगित बलूचिस्तान में 10 इस्लामाबाद में और एक पीओके में है उधर सूचना अधिकारी  फिरदौस  सावन ने बताया कि पाकिस्तान के  वुहान  शहर में छात्रों को 17 टन पका हुआ खाना भी भेजा गया है उन्होंने बताया कि हम अपने नागरिकों की तरह में पाकिस्तानियों की देखभाल के लिए चीनी सरकार को धन्यवाद देते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Jcsy6g

0 comments: