बाबा रामदेव ने बताया कोरोना वायरस से लड़ने का ये आयुर्वेदिक उपाय ,अपनाके बचेंगे कोरोना वायरस के खतरे से

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि कोरोना वायरस का इलाज आयुर्वेद से भी हो सकता है। 

Image result for baba ramdev

उन्होंने कहा कि इससे घबराने की नहीं  सतर्कता बरतने की जरूरत है उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर की कमी हो गई है   वही  सेनीटाइजर दोगुने दामों पर भी  बेचे जा रहे हैं। 

Image result for baba ramdev ka prkritik senetaijer

योग गुरु रामदेव और आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण ने इसका विकल्प सुझाए  है स्वामी रामदेव ने बताया कि 1 लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और तुलसी के 10 पत्ते मिलाकर उबाल लें उबलने के बाद पानी को छानकर ठंडा करें एक बोतल में 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम को बारीक पीस  क्र  घोल ले इस सारे द्रव्य   को छानकर शीशी में भरकर रखें इस प्रकार है प्राकृतिक सेनीटाइजर तैयार हो जाएगा। 

Image result for baba ramdev ka prkritik senetaijer

स्वामी रामदेव ने बताया कि प्राकृतिक रूप से बनाया गया ये सेनिटाइजर  बाजार में बिकने वाले महंगे सेनीटाइजर से कई गुना अधिक लाभकारी होगा आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि गिलोय वटी, तुलसी वटी, नीम वटी ,अदरक और नींबू का रस एक साथ लेने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है। 

Image result for baba ramdev ka prkritik senetaijer

गिलोय और तुलसी की वटी   रोजाना दो -दो की संख्या में नियम पूर्वक दोनों समय ली जानी चाहिए उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रति सभी को अधिक से अधिक जागरूक होने की जरूरत है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IXVK17

0 comments: