एसबीआई ने किया बड़े फेसलो का एलान ,बैंक के कस्टरमर्स को इनसे होगा फायदा या नुकशान ,यहां जाने पूरी बात

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को एक ही दिन में 5 बड़े फैसलों का ऐलान किया इससे बैंक  के करोड़ो ग्राहकों पर फर्क पड़ेगा।

Image result for sbi bank

 बैंक के मुताबिक उसने फैसले ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिए   है बैंक ने बुधवार को सेविंग अकाउंट खाता धारकों को एक  तरह से झटका देते हुए ब्याज दर को घटाकर 3 फ़ीसदी करने की घोषणा की हालांकि दूसरी तरफ उसने सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए कुछ राहत का भी ऐलान किया था। 

Image result for sbi bank

इसके अलावा विभिन्न अवधि में कटौती का ऐलान किया है इसके साथ बैंक में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती का निर्णय किया है इसे बैंक में एफडी करने वालों  को अपेक्षाकृत कम रिटर्न मिलेगा आज हम आपको एसबीआई द्वारा एक ही दिन में की गई घोषणाओं के बारे में बताते हैं। 

Image result for sbi bank

 1सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में कमी:  स्टेट बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि सभी तरह के सेविंग अकाउंट ब्याज दर को घटाकर 3 फ़ीसदी सालाना कर दिया गया है इससे बैंक को 44. 1   करोड़ खाताधारकों पर असर देखने को मिलेगा वर्तमान में बैंक ₹100000 तक की जमा पर 3 .25 परसेंट का ब्याज देता है साथ ही ₹100000 से अधिक की जमा राशि पर बैंक 3 फ़ीसदी की दर से ब्याज का भुगतान ग्राहकों करता है।

Image result for sbi bank

 2  सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस का चक्कर खत्म: एसबीआई सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस खत्म करने का ऐलान किया है इससे ग्राहकों को बहुत अधिक राहत मिली है फिलहाल मेट्रो क्षेत्र के एसबीआई ग्राहकों के लिए ₹3000 ,सेमी अर्बन क्षेत्र के लिए ₹2000 और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए हजार रुपए का न्यूनतम मासिक बैलेंस मेंटेन करना अनिवार्य है बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर ग्राहकों से पेनल्टी   वसूलता  रहा है। 

Image result for sbi bank

 3 एसएमएस शुल्क  समाप्त :एसबीआई के मुताबिक कस्टमर फर्स्ट नीति का ध्यान में रखते हुए उसने s.m.s. शुल्क माफ कर दिया है इससे भी बैंक के करोड़ों ग्राहकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। 

Image result for sbi bank

 4 फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज कम: बैंक सेविंग अकाउंट फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में भी कमी को बुधवार को ऐलान किया है। 

Image result for sbi bank

 5 ब्याज दर में कटौती: भारतीय स्टेट बैंक ने इससे पहले एमसीएलआर बेस्ट लोन पर ब्याज दर में जीरो पॉइंट 15 फीसद तक की कमी का ऐलान किया था सभी अवधि के लोन पर ब्याज दर में कटौती का फैसला 10 मार्च 2020 से प्रभावी हो गया है इससे बैंक होम लोन और अन्य लोन सस्ते हो गए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Q9Mtqv

0 comments: