कोरोना वायरस के डर से कर रहे है घर से काम तो रखे इन जरूरी बातो का खास ध्यान

कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई केस पॉजिटिव पाया गया। 

Image result for ofis ka kam ghr se krna

ऐसे मुश्किल हालात में भारत समेत दुनिया भर की कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी  घर में   बैठकर काम करने की सुविधा दे रही है इसका कारण है कर्मचारियों के हित प्रभावित ना हो और वह घर में बैठकर सुरक्षित काम कर सके। 

Image result for ofis ka kam ghr se krna

हालांकि वर्क फ्रॉम होम का कांसेप्ट सुनने मैं जितना आसान लगता है असलियत में उतना है नहीं दरअसल इस दौरान आपको दूसरे कर्मचारी से तालमेल बैठाकर टीम वर्क को सही तरीके से अंजाम देने में भी दिक्कतें आ सकती है ऐसे में आपको बता दे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आसानी से वर्क होम कर सकते हैं। 

Image result for ofis ka kam ghr se krna

1 सिस्टम डिवेलप करें :वर्क होम फ्रॉम होम के दौरान काम ठीक चलता  रहे  इसलिए सभी टीम मेंबर्स का आपस में कनेक्टेड रहना बहुत जरूरी होता है इसके लिए एक ईमेल की लिस्ट  बनाये  या सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाएं जिसमें कि आपके सारे टीम मेंबर शामिल हो ताकि चैट पर सारी डिटेल्स और कामकाज का ब्यौरा शेयर किया जा सके। 

Image result for ofis ka kam ghr se krna

 शेयर्ड ड्राइव का कर इस्तेमाल: जी सूट के अनुसार वर्क फ्रॉम होम के दौरान वह बेटा जैसे शहर ड्राइव का इस्तेमाल करें और  इससे ही तश्वीरे और जरूरी जानकारी रखी जाए ताकि जब आप काम पर नहीं हो  तो बाकी के टीम मेंबर जरूरत पड़ने पर उसे को इस्तेमाल कर सकें। 

Image result for ofis ka kam ghr se krna

3 वीडियोकांफ्रेंस का करें इस्तेमाल: वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपस में कोई महत्वपूर्ण बात शेयर करने के लिए आप टीम मेंबर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं और इस दौरान होने आवश्यक निर्देश दे सकते हैं हालांकि वीडियो कॉल फेस पर जाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आपने ड्रेसअप ठीक किया है और बाल बिखरे ना हो कि आपका इंप्रेशन सही रहे। 

Image result for ofis ka kam ghr se krna

4 फोकस बरकरार रखें: वर्क फ्रॉम होम सुनने में इतना आसान लगता है उतना होता नहीं है ऐसे में कोशिश करेंगे काम करने के लिए घर का कोई ऐसा कोना चुने  जिससे घर के बाकी सदस्यों की ज्यादा दखलंदाजी   ना हो और आप बिना ध्यान बैठ कर आराम से काम कर पाए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39WuJXI

0 comments: