कोरोना से बचने के लिए किस समय मास्क पहनना आपके लिए है सबसे जरूरी ,इस डॉक्टर ने दी लोगो को ये नसीहत

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है भारत में कौन सा बारिश पीड़ित लोगों की संख्या 100 के पार हो गई है। 

Image result for korona vayrs se bchne ke liye mask kb lagana chahiye

इसी बीच कोरोनावायरस को लेकर लोगों के कुछ सवाल हैं जिसमें एक सवाल यह है कि इस वायरस से बचने के लिए कौन सा  मास्क  पहनना रहेगा   और मास्क को  कब पहना सबसे जरूरी है। 

Image result for korona vayrs se bchne ke liye mask kb lagana chahiye

 इसके बारे में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉ  रणदीप गुलेरिया ने एक खास बातचीत में बताया कि कौन सा मास्क पहनना किसके लिए जरूरी है डॉ  रणदीप गुलेरिया  ने बताया कि मास्क    दो प्रकार के होते हैं पहला सर्जिकल मास्क ,दूसरा  एन 95 मास्क। 

Image result for korona vayrs se bchne ke liye mask kb lagana chahiye

  डायरेक्टर ने बताया कोरोनावायरस के दौरान हर कोई मास्क लगा रहा है लेकिन सभी को सर्जिकल मास्क लगाने की जरूरत नहीं है कोरोना वायरस के डर से ज्यादा लोग जब भी बाहर जाते हैं तो मास्क पहनते हैं यहां तक कि लोग घर के अंदर भी  मास्क  लगा रहे हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई अधिकारी  डेटा नहीं आया  जो यह बता  सके की मास्क लगाने से पूरी तरह से बचा जा सकता है और इसे पूरी तरह सुरक्षा होगी। 

Image result for korona vayrs se bchne ke liye mask kb lagana chahiye

अगर आपको सर्दी जुखाम है मास्क लगा सकते हैं    ताकि छींकता और खांसते   समय इंफेक्शन ना फैले आप मास्क बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस में सफर करने के दौरान पहन सकते हैं या किसी के ड्रॉपलेट्स के जरिए कोई इंफेक्शन  ना पहले  यदि आपको खांसी और जुखाम नहीं है तो कोई मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। 

Image result for korona vayrs se bchne ke liye mask kb lagana chahiye

n95  मास्क  उन लोगों के लिए जरूरी है जो अस्पताल में काम कर रहे हैं ऐसे डॉक्टर जो  कोरोना वायरस  पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य है क्योंकि उन्हें इन्फेक्शन होने की ज्यादा चांस देते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Qh89Bh

0 comments: