राजस्थान रिफाइनरी में निकली बंपर भर्ती ,आवेदन करने के लिए करना होगा ये काम

राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने विभिन्न विभागों इंजीनियर फाइनेंस हुमन रिसोर्स इनफॉरमेशन सिस्टम और लीगल में कुल 72 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

HPCL Rajasthan Refinery Limited Recruitment 2020 - Apply Online ...

इच्छुक उम्मीदवारों एचआरआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट  hrrl.in के माध्यम से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एचआरआरएल द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार इंजीनियर विभाग के अतिरिक्त सभी विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की  ई-1 लेवल पर की जानी है और इंजीनियर विभाग में  ई-1 से लेकर   ई4 लेवल तक नियुक्तियां होनी है बता दें कि राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और राजस्थान सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है जिसमें दोनों की क्रमश 74% और 26% इक्विटी भागीदारी है। 

HPCL HRRL Recruitment 2020 for 72 Engineers, Finance and Posts ...

इन विभागों की रिक्तियों के लिए हो रहे हैं आवेदन इंजीनियरिंग(मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल और फायर एवं सेफ्टी) – 66 पद, , फाइनेंस -दो पद ,हुमन रिसोर्स- दो पद, इनफार्मेशन सिस्टम -एक पद ,लीगल -एक पद ,राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिज्यूम, शॉर्टलिस्टिंग ,कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क ,मूट कोर्ट ,इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है। 

HPCL HRRL Engineer Recruitment 2020: Apply now for 72 vacancies in ...

पदों के अनुसार चयन प्रक्रिया ले के लिए अधिसूचना देखें इच्छुक उम्मीदवार एचआरआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 24 अप्रैल 2020 को 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन के करते समय भरे गए अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अगले 1 वर्ष तक वैद्य रहना चाहिए। 

Delivering Happiness

उम्मीदवारों को राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए आवेदन के समय ₹500 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जोकि अनारक्षित ईडब्ल्यूएस ओबीसीएनसी द्वारों के लिए है वही sc-st और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है। 

Annual Report

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3axSZzo

Related Posts:

0 comments: