आजकल चमत्कार को नमस्कार होता है भगवान के मंदिर में कुछ चमत्कार हो तभी लोगो में उनके प्रति आस्था जाग्रत होती है।
ऐसे ही अनोखे मंदिर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जिसमे घी या तेल से नहीं पानी से दीपक जलाये जाते है।
ये दुनिया का इकलौता मंदिर है जिसमे ये चमत्कार देखने को मिला है और सभी को इस चमत्कार से आश्चर्य होता है।
ये मंदिर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में कालीसिंध नदी के किनारे लखेड़ गाँव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गड़िया गाँव के पास एक मंदिर स्थित है, जो गड़ियाघाट वाली माता जी के नाम से प्रसिद्ध है।
और इस मंदिर का ये चमत्कार देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है और श्रदा से सर झुकाते है।
ये चमत्कार पिछले 5 सालो से इस मंदिर में हो रहा है यहाँ पर दीपक में पानी डालने से यह किसी तरल पदार्थ की तरह चिपचिपा हो जाता है जिस कारण यह लगातार जलता रहता है।
यह किसी अजूबे से कम नहीं है और इसे देखने लाखो श्रद्धालु दूर-दूर से आते है इस मंदिर में पहले माता को घी और तेल का ही दीपक जलाया जाता था लेकिन एक दिन माता पुजारी के सपने में आयी और बोली की आज से तुम पानी से दीपक जलाओ और जब पुजारी ने पानी से दीपक जलाया तो दीपक सचमुच ही जल उठा।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cI3BgS
0 comments: