कोरोना वायरस की जंग से जहां दुनिया बेदम दिख रही है गुरदासपुर जिले के गांव छीना ने कोरोना से लड़ाई जीत लोगों की जिंदगी को जीना सिखा दिया।
गांव छीना की कोरना से लड़ाई में निभाई भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भा गई उन्होंने ग्राम पंचायत छीना को शारीरिक दूरी6 फुट रखने की प्रशंशा की बल्कि देश की सभी ग्राम पंचायतों से पंचायत इस पहल को अपनाने की सलाह दी है यही नहीं ग्राम पंचायत छीना ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत देश की रोल मॉडल भी बनी है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को 2400000 का इनाम भी घोषित किया है।
केंद्रीय सोशल साइट पर ग्राम पंचायत छीना का नाम भी अपलोड किया गया इसे कई राज्यों के मंत्री लाइक कर रहे हैं ग्राम पंचायत छीना की सफलता का श्रेय युवा सरपंच पंतदीप को जाता है पंथदीप बचपन से पंचायत में विकास का दीप जलाना चाहते हैं मास्टर ऑफ़ बिजनेस इकोनॉमिक्स की डिग्री के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी भी मिली लेकिन इसे उन्होंने पंचायत में विकास का सपना साकार करने के लिए छोड़ दिया फिर उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया गया इसके बाद गांव में विकास की बुनियाद रखी।
अब छीना गांव किसी मेट्रो सिटी से कम नहीं लगता है गांव में शिक्षा के लिए लेकर रोजगार तक कि हर सुविधा उपलब्ध है ग्राम सरपंच पंथदीप सिंह ने गांव छीना के विकास पर लिखी 238 पेजों कि यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है इसे गांव के विकास पर बनाई गई योजनाएं बताई गई है इससे प्रभावित हो पीएम ने गांव छीना को जीपीडीपी के तहत चयनित किया।
24 लाख रूपए इनामी राशि को खर्च करने के लिए ग्राम पंचायत ने खाका तैयार कर लिया है यह इनाम राशि रोजगार के साधन उपलब्ध कराने ,गांव के विकास और नारी सशक्तिकरण पर खर्च होगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी गांव की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी।
क्योंकि कोरोना की दस्तक के बाद कर्फ्यू से पहले ही इस गांव में लोगों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था बाहरी राज्यों से आए ग्रामीणों को गांव के कॉलेज में होम क्वारन्टाइन किया गया था जो अब ठीक हो चले गए हैं गांव में राहत सामग्री के वितरण भी शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Yk5iMK
0 comments: