आखिर पीएम ने 3 मई तक क्यों बढ़ाया लॉकडाउन,यहां समझे इसकी पूरी गणित

 कोरोना वायरस  की वजह से 21 दिन का लॉक डाउन अब 3 मई तक कर दिया गया है। 

Lockdown 2.0: 3 मई तक भारत में बढ़ेगा ...

आज सुबह देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात बताई देश में बढ़ते मामलों को देखते  हुए  तो पहले से ही सबको पता था कि  लॉक डाउन बढ़ेगा जरूर यह  लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ेगा लेकिन इसको 3 मई तक बढ़ा दिया गया है बहुत से लोग इस बात हैरान है। 

PM Narendra Modi to address the nation today on coronavirus ...

आखिर  पीएम मोदी ने 19 दिन के लोग डाउन किस हिसाब से लागू किया ना तो 3 हफ्ते है ना दो हफ्ते है ना ही महीना खत्म होने का दिन सभी  हैरान है  आखिर 3 मई क्यों ,30 अप्रैल क्यों नहीं या फिर 5 मई क्यों नहीं आज हम आपको 3 मई के बारे में कुछ बताते हैं। 

20 दिन और बढ़ा लॉकडाउन, यहां पढ़ें ...


सरकार की सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक ही बढ़ाना चाहती थी लेकिन राज्यों के कहने पर इस लोकडाउन    को 3 मई तक बढ़ाया गया 1 मई को विश्व मजदूर दिवस की छुट्टी है उसके बाद 2 मई  को  शनिवार और 3 मई रविवार को वीकेंड की छुट्टी ऐसे में राज्य ने लोगों को 3 दिन आगे बढ़ाने का प्रयास किया ऐसे में 3 दिन को आगे बढ़ाने से क्या होगा तो इसके पीछे भी एक गणित है। 

Hindi News, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live ...

 दरअसल कोरोना के  मामले में इसके लक्षण दिखने में 7 से 14 दिन लग जाते हैं ऐसे में अगर इन 16 दिनों में 3 दिन और जोड़ने से 19 दिन का समय मिल गया इसकी तस्वीर साफ हो सकती है पीएम मोदी आज के संबोधन में कहा कि सभी लोगों का सुझाव है कि  लॉकडाउन को  बढ़ाया जाए   कई राज्य तो पहले से ही  लोकडाउन  को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। 

PM calls for complete lockdown of entire nation for 21 days

सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए भारत में लोग 3 मई तक बढ़ाना पड़ेगा यानी 3 मई तक हम सभी को हर देशवासी को  घर में   ही होगा इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम करते आ रहे हैं। 
  
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a9FJ37

0 comments: