आज की बड़ी खबर:कोरोना फैलाने में जिस तब्लीगी जमात का हाथ ,वही तब्लीगी जमात कोरोना के 300 सदस्य ने निभायी अहम भूमिका

कोरोना वायरस  के कहर के बीच अब तब्लीगी  जमात  अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। 

The history of the Tablighi Jamaat and its place in the Islamic ...

तबलीगी जमात से जुड़े तीन सौ से ज्यादा मरीजों के ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई  है   वहीं रविवार और सोमवार को 12  जमातियों  ने अपना प्लाज्मा भी दान किया दरअसल  कोरोना  के ज्यादातर मामलों के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले तबलीगी जमात की  काफी आलोचना हुई थी मगर अब जिस तरह से  कोरोना  के खिलाफ जंग में आगे बढ़ कर आए वह सराहनीय है। 

Coronavirus in India: Tablighi Jamaat meet turns Covid-19 super ...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज अपना प्लाज्मा दान करें इसके बाद सुल्तानपुरी सेंटर में कोरोना से ठीक हो चुके जमात के चार सदस्यों ने अपना प्लाज्मा दाम किया वहीं कई अन्य केंद्रों पर भी जमाती होने प्लाज्मा दिया है सूत्रों की मानें तो ठीक हो चुके 300 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्यों ने प्लाज्मा देने के लिए दिल्ली सरकार के सहमति फॉर्म पर दस्तखत किए हैं। 

India: Government acts against Tablighi Jamaat

नरेला सेंटर में 190 सुल्तानपुरी ,सेंटर में 51 और मंगोलपुरी सेंटर में 42   तब्लीगी अपना प्लाज्मा दान करेंगे दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा  थेरेपी  से कोरोना का इलाज कर रहा है तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने भी ठीक हो चुके तबलीगी जमात के लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की थी। 

Coronavirus outbreak: What is Tablighi Jamaat? | Deccan Herald

लोकनायक अस्पताल में ठीक हो चुके मरीजों के मानने से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है   खून के प्लाज्मा में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बन जाते हैं जो वायरस से लड़कर संक्रमण से बचाते हैं ऐसे ठीक है मरीजों को प्लाज्मा नहीं मरीजों को दिया जा रहा है बता दें कि मार्च की शुरुआत में ही निजामुद्दीन मरकज में जमाती  का एक जलसा हुआ था जिसमें विदेशी भी कई लोग शामि ल होने  आये थे  और जब इन लोगों की जांच हुई तो ज्यादातर जमाती कोरना पॉजिटिव पाई गई थी। 

At least 220 fresh coronavirus cases related to Tablighi Jamaat ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aGtNGs

0 comments: