प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जोर देकर कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्ण बंदी का कदम कारगर रहा है।
लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्यों को 2 गज दूरी के मंत्र को ध्यान में रखते हुए इससे बाहर निकलने की चरणबद्ध योजना पर काम शुरू करना चाहिए कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पीएम मोदी ने आज चौथी बार राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की करीब 3 घंटे चली बैठक में महामारी के कारणों स्थि ति और इससे निपटने के लिए आगे की नीति और योजनाओं पर तमाम पहलुओं से विस्तार से बातचीत की गई।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी 20 मार्च को 2 और 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर चुके हैं हम आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की बैठक की कुछ खास बातें।
1 प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना खतरा लंबा चलने की आशंका है इसलिए अब सबको कोरना से निपटने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के बारे में भी योजना बनाकर उसे अमल में लाना होगा।
2 पीएम मोदी ने कहा की पूर्णबंदी के सकारात्मक परिणाम मिले हैं समय रहते उठाए गए कदमों से पिछले डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बच गई है।
3 सूत्रों के अनुसार बैठक में 3 मई के बाद पूर्ण बंदी को हटाने के बारे में कोई सहमति नहीं बन सकी लेकिन इस बात पर आम राय थी कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ग्रीन जोन यानी ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना के मामले नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है वहां पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से ठप पड़ी गतिविधियों को शुरू कर आगे बढ़ाने के कदम उठाए जाएं बैठक में 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी और इनमें से चार ने पूर्ण बंदी की अवधि 3 मई से भी आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।
4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पूर्ण बंदी से संबंधित दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें राज्यों का सारा जोर जो रेड जोन और ऑरेंजजॉन के बाद में उसे ग्रीन जोन में बदलने पर होना चाहिए विदेशों में बसे भारतीयों को वापस लाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि उन्हें असुविधा ना हो और उनके परिवार के लिए भी कोई खतरा पैदा नहीं होना चाहिए।
5 पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि वे आगे की रणनीति बनाते समय मौसम में आ रहे बदलाव ,गर्मी तथा मानसून के आगमन और इनसे होने वाली सारी बीमारियों को भी ध्यान में रखें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Sbv01O
0 comments: