जब हाथी को लगी प्यास तो हेण्डपम्प खुद चलाकर बुझाई अपनी प्यास ,यहां देखे हाथी का खूबसूरत वीडियो

हाथियों को दुनिया का सबसे समझदार जानवर माना जाता है क्योंकि बाकी जानवरों में से ज्यादा बुद्धिमान हाथी होते हैं और आसानी से इंसानों की नकल भी कर सकते हैं। 



 सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हाथी का दिमाग देखकर आप हैरान हो जाएंगे जहां पर एक रूपा नाम का एक हाथी पानी पीने के लिए अपने सूंड साथ एक हेड पंप का उपयोग करता हुआ दिखाई दे रहा है। 



 यह घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कमलापुर  हाथी शिविर में हुयी अधिकारियो ने कहा की वन में पानी पीने के लिए तालाब है लेकिन हाथी रूपा को पानी पिने  के लिए हेण्डपम्प का इस्तेमाल करने की आदत है। 



वीडियो में आप देख सकते है  हेण्डपम्प के  पास आया और उसने  सूंड से हेण्डपम्प  चलाना शुरू किया और मजे से पानी पीने लगा हाथी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cp0R9u

Related Posts:

0 comments: