big breaking :डोनाल्ड ट्रम्प ने का दावा ,अमेरिका है कोरोना परीक्षण करने में दुनिया के सभी देशो से आगे ,यहां जाने अमेरिका ने अब तक किये है कितने परीक्षण

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत समेत 10 देशों से ज्यादा परीक्षण किए हैं। 

Donald Trump, sixth US President to visit India - The Economic Times

 राष्ट्रपति ट्रम्पने रविवार   को कहा कि अमेरिका ने कोरोना के खिलाफ अपने युद्ध में लगातार प्रगति जारी रखी है और अभी तक देश में 4.  18 मिलियन लोगों का परीक्षण किया गया है यह दुनिया में कहीं भी एक रिकॉर्ड है ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि हमने फ्रांस,ब्रिटेन,दक्षिण कोरिया ,जापान,सिंगापुर,भारत,ऑस्ट्रिया,ऑस्ट्रेलिया और कनाडा देशों की तुलना में कहीं ज्यादा परीक्षण किए हैं। 

अमेरिकी इतिहास में मुझसे बुरा ...

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40000 पार कर गई है और अब तक कुल 764000 से अधिक लोग संक्रमित हैंऔर अब तक 17600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है इसलिए 8 दिन की अवधि में  यहाँ  नए मामले सामने आने में 50% की कमी आई है इस पर  ट्रंप ने कहा कि एक अच्छी खबर हैट्रम्प  ने कहा कि इटली और स्पेन जैसे देश जो शुरू में अपने देश में लॉक  डाउन लगाने के लिए अनिच्छुक थे बाद में उन्हें उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

डॉनल्ड ट्रम्प - विकिपीडिया

अगर हम भी  लॉकडाउन  नहीं करते तो लाखों लोग मर जाते हैं और बड़े पैमाने पर हुई मौतों का जिक्र होता राष्ट्रपति ने  महामारी  से उत्पन्न हुई चुनौती पर अपने प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उठायाजा   रहे  कदमों को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि हम आज अच्छा काम कर रहे हैं। 

अमेरिका में कोरोना से तबाही, एक दिन ...

ट्रंप ने कहा कि सीएटल,डेट्रायट,न्यू ऑरलियंस इंडियानापोलिस और क्षेत्रों में नए मामलों की घटती संख्या के साथ स्थिति में सुधार जारी है ट्रंप ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि देश सुरक्षित रहने वाला है उन्होंने बताया कि अधिकांश राज्यों के साथ मिलकर प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है। 

Is coronavirus coming between people and their faith? - BBC News

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3akMDT5

Related Posts:

0 comments: