कोरोना वायरस का विकराल रूप पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है।

इसकी वजह से कई देश खत्म होने की कगार पर है इटली और अमेरिका में कोरोनावायरस सबसे खतरनाक रूप में देखा गया है यहां इतने लोगों की मौत हो गई है कि कब्रिस्तान में दफनाने की जगह भी नहीं है इसलिए एक समूह में 500 -500 से एक साथ दफनाया जा रहा है इससे अमेरिका काफी ज्यादा परेशान है अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि चीन सीटीबीटी संधि का पालन करने के दावे के पालन के बाद गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण किया हो सकता है भले ही उसकी क्षमता कम रही हो ऐसा होने के बाद ही इस दावे से अमेरिका और चीन के बीच और संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं।

इस राजनीति की नोकझोंक के बाद यूरोप के डॉक्टरों ने कोरोनावायरस के नए लक्षण को खोजा है माना जा रहा है कि मेडिकल स्टाफ के लिए एक वरदान के रूप में सामने आ सकता है।

Consejo General de Colegios Oficiales de Podólogos ने कहा है कि हम चाहते हैं कि इस लक्षण के बारे में दुनिया को पता चले ताकि दुनिया भर के डॉक्टर सिर्फ खांसी बुखार और सांस की दिक्क्तों तो तक ही सीमित न रहकर मरीजों का इलाज करे बल्कि इस लक्षण को भी नजरअंदाज ना करें डॉक्टर ने कहा कि हमें लक्षण यूरोप के ज्यादातर मरीजों में देखने को मिला है।
इसके साथ ही दावा किया गया है कि जिन मरीजों में यह लक्षण दिखाई दिया है वे सभी पुख्ता तौर पर कोरोनास थे वैसे तो इस पर कोरोनावायरस इंसानी शरीर में होने वाले लक्षणों की खोज में लगे हैं इसी के साथ कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन की सर्च भी की जा रही है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VjSdRz
0 comments: