big breking :आगरा में अब सब्जी और दूध बेचने के लिए भी लेनी होगी अनुमति ,यहां जाने क्या आगरा की इस समय स्थिति

उत्तर प्रदेश में  कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने आगरा में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने और सख्ती   बढ़ा दी है। 

One More Agra Man Found Corona Positive - आगरा के corona ...

अब शहर में सब्जी में दूध बेचने के लिए अनुमति लेनी होगी बिना अनुमति के सब्जियां दूध बेचने पर एफआईआर दर्ज होगी रविवार को दो सब्जी विक्रेताओं में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। 

Coronavirus Live Updates: Italian tourist's wife tests positive ...

साथ ही सब्जियों की 3 मंडियों को भी बंद कर दिया गया है दरअसल रविवार को फ्रीगंज इलाके में सब्जी बेचने वाले में कोरना की पुष्टि हुई इसके बाद चमनलाल  बाड़ा  इलाके को सील कर दिया गया साथ ही 2000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन  भी  कर दिया गया। 

Wife faces FIR in Agra, hospitalised man says she didn't know

इसके बाद देर रात एक और सब्जी विक्रेता की संक्रमण की पुष्टि हुई विजय नगर क्षेत्र में सब्जी विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि मिलने के बाद हड़कंप मच गया उसके बाद जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के सब्जियां ,दूध बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया साथ ही कहा गया कि बिना अनुमति के सब्जियां दूध बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

corona virus in up: यूपी में कोरोना की दस्तक ...

 फव्वारा इलाके में  दवा के थोक विक्रेता के एक कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद शहर के मेडिकल स्टोर संचालक सहमे हुए हैं आगरा में अब तक 255 लोग  कोरोना  पॉजिटिव  पाए  इनमे 92  लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं अब तक जिले में 6 लोगों की  कोरोना  से मौत हो चुकी है जबकि 18 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 

Corona In Agra Latest Update 7 People Of Tablighi Jamaat Goes ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VCfmO4

Related Posts:

0 comments: