एक माँ ने बच्चे को बचाने के लिए माँगा ऊंटनी का दूध ,पीएम ऑफिस से ऐसी हुयी उसकी मदद

भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया रेलवे की ओर से हाल ही में एक ऐसा कार्य कर किया गया जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। 

बीमार बच्चे के लिए मां ने लगाई गुहार ...

 दरअसल  रेलवे ने 3  साल के बच्चे तक ऊंटनी का दूध पहुंचाया यह  साढ़े तीन  साल का बच्चा ऑटिज्म  से ग्रस्त है और इसे बकरी ,गाय और भैंस के दूध से एलर्जी है जिसके कारण इस बच्चे को दूध नहीं मिल पा रहा था लेकिन जैसे ही रेलवे को इस बात की जानकारी मिली तो रेलवे ने इस बच्चे को के घर तक ऊंटनी का दूध पहुंचा दिया। 

महिला ने बीमार बच्चे की मदद के लिए ...

  लॉक डाउन के चलते इस बच्चे की मां नेहा कुमारी को  ऊंटनी  का दूध नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण इस बच्चे की मा ने एक ट्वीट किया और इस  ट्वीट के बाद रेलवे ने इनकी मदद की अपने ट्वीट में इस बच्चे की मां ने बताया कि उनका बच्चा  ऑटिज्म का शिकार है और उसे बकरी ,गाय और भैंस के दूध से एलर्जी है ऐसे में बच्चे को कई दिनों से दूध नहीं मिल पा रहा है यह बच्चा केवल ऊंटनी का ही दूध पीता है जब  लॉक डाउन शुरू हुआ तो मेरे पास लंबे समय तक रखने के लिए पर्याप्त ऊंटनी का दूध नहीं था। 

महिला ने लगाई मदद की गुहार, रेलवे ने ...

राजस्थान के सादरी से  ऊंटनी का दूध या  उसका पाउडर लाने में मेरी मदद करें इस ट्वीट को बच्चों की मां ने नेहा सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था   वही जब आईपीएस अरुण बोथरा ने इस ट्वीट  को पढ़ा तो उन्होंने इस समस्या का हल निकाला और ऊंटनी के दूध के ब्रांड अ एद्विक फूड  से संपर्क किया इसके बाद रेलवे ने बच्चे के मुंबई स्थित घर पर 20 लीटर ऊंटनी का दूध पहुंचाया आईपीएस अरुण बोथरा ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी और बताया कि पिछली रात ट्रेन से   ऊँटनी का 20 लीटर दूध मुंबई पहुंचा इस परिवार ने यह दूध शहर में अन्य जरूरतमंदों के साथ साझा किया। 

बीमार बच्चे के लिए मां ने लगाई गुहार ...

उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीएम तरुण जैन को धन्यवाद जिन्होंने कंट्रोलर को उठाने के लिए निर्धारित रूप से सुनिश्चित किया बच्चे को दूध नहीं मिलता तो इस बच्चे की जान जा सकती थी बोथरा ने यह भी बताया कि मुझे कहा गया कि अगर बच्चे को   दूध नहीं मिला तो उसकी जान एक हफ्ते में जा सकती है जिसके बाद दूध  आपूर्तिकर्ता   से मैंने बात की और ट्रेन के माध्यम से 20 लीटर दूध और 20 किलो ऊंटनी के दूध का पाउडर बच्चे के घर तक पहुंचाने के बाद बोथरा को एक और माता-पिता से दूध का अनुरोध मिला जिसके बाद नेहा ने दूध और पाउडर उस परिवार के साथ साझा किया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b4lmpr

0 comments: