आज अंतरिक्ष से आ रही है रॉकेट की भी तीन गुना स्पीड से एस्टेरॉयड नाम की मुसीबत यहां जाने कितनी बजे होगी धरती के आसपास

बस कुछ ही घंटे बाकी है जब धरती की बगल से एक आफत गुजरेगी।

कल कितने बजे आएगा विशालकाय उल्‍का ...

वैसे तो यह आफत है धरती से लाखों किलोमीटर दूर से निकल रही है लेकिन अंतरिक्ष में यह दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती वह भी तब जब सामने से आ रहे आफत की स्पीड किसी  रॉकेट  से 3  गुना ज्यादा है   इस गति से अगर यह धरती है किसी भी ग्रह से टकराए तो बड़ी बर्बादी ला सकता है।

आज धरती के पास से कब गुजरेगा ...

 कोरोना से जूझ रही  दुनिया के सामने यह नई मुसीबत अंतरिक्ष से आ रही है इसे लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक परेशान है अगर  इसकी  दिशा में जरा सा भी परिवर्तन हुआ तो खतरा भयानक होगा अमेरिकाअंतरिक्ष एजेंसी नासा ने करीब डेढ़ महीने पहले ने खुलासा किया था कि एक बहुत बड़ा एस्टेरॉइड बड़ी तेजी से आ रहा है बताया जाता है कि यह एस्टेट धरती के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट से भी कई गुना बढ़ा है।

Big Asteroid 1998 OR2 will fly by Earth on Wednesday morning April ...

 इतनी  गति से अगर यह धरती के  किसी भी हिस्से  से टकराएगा तो बड़ी सुनामी ले सकता है या फिर कोई भी देश बर्बाद कर सकता है हालांकि नासा का कहना है कि एस्ट्रॉयड से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह धरती से करीब 6300000 किलोमीटर दूर से गुजरेगा अंतरिक्ष विज्ञान में दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती लेकिन कम भी नहीं है।

Massive Asteroid to Zip Past Earth Tomorrow, NASA Says 'It Poses ...

इस  एस्ट्रॉयड 52768 (1998 OR 2) को नाम दिया गया है इस  एस्ट्रॉयड को नासा ने सबसे पहले 1998 में देखा था इसका व्यास करीब 4 किलोमीटर का है इसकी गति कई 31,319 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी करीब 8 पॉइंट 72 किलो प्रति सेकंड।

यह सामान्य रॉकेट की गति से करीब 3 गुना ज्यादा है जिस समय यह  एस्टरॉयड धरती के बगल  से गुजरेगा उस समय भारत में दोपहर के 3:26 हो रहे होंगे सूरज की रोशनी के कारण आपसे खुली आंखों से नहीं देख पाएंगे।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VKXy4p

0 comments: