बस कुछ ही घंटे बाकी है जब धरती की बगल से एक आफत गुजरेगी।
वैसे तो यह आफत है धरती से लाखों किलोमीटर दूर से निकल रही है लेकिन अंतरिक्ष में यह दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती वह भी तब जब सामने से आ रहे आफत की स्पीड किसी रॉकेट से 3 गुना ज्यादा है इस गति से अगर यह धरती है किसी भी ग्रह से टकराए तो बड़ी बर्बादी ला सकता है।
कोरोना से जूझ रही दुनिया के सामने यह नई मुसीबत अंतरिक्ष से आ रही है इसे लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक परेशान है अगर इसकी दिशा में जरा सा भी परिवर्तन हुआ तो खतरा भयानक होगा अमेरिकाअंतरिक्ष एजेंसी नासा ने करीब डेढ़ महीने पहले ने खुलासा किया था कि एक बहुत बड़ा एस्टेरॉइड बड़ी तेजी से आ रहा है बताया जाता है कि यह एस्टेट धरती के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट से भी कई गुना बढ़ा है।
इतनी गति से अगर यह धरती के किसी भी हिस्से से टकराएगा तो बड़ी सुनामी ले सकता है या फिर कोई भी देश बर्बाद कर सकता है हालांकि नासा का कहना है कि एस्ट्रॉयड से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह धरती से करीब 6300000 किलोमीटर दूर से गुजरेगा अंतरिक्ष विज्ञान में दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती लेकिन कम भी नहीं है।
इस एस्ट्रॉयड 52768 (1998 OR 2) को नाम दिया गया है इस एस्ट्रॉयड को नासा ने सबसे पहले 1998 में देखा था इसका व्यास करीब 4 किलोमीटर का है इसकी गति कई 31,319 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी करीब 8 पॉइंट 72 किलो प्रति सेकंड।
Awesome radar imagery of #asteroid (52768) 1998 OR2 & flyby simulation in video below.It will have a SAFE “close” flyby of #Earth on April 29 & it’s closest approach will be 6.3 million kms.Asteroid flybys are nothing new!Credit: Arecibo Observatory/NASA/NSF/Steve Spaleta pic.twitter.com/Uji4aJWU0W
— Mark Steven ☀️🌏🌗🪐☄️✨🚀 (@_MarkSteven) April 26, 2020
यह सामान्य रॉकेट की गति से करीब 3 गुना ज्यादा है जिस समय यह एस्टरॉयड धरती के बगल से गुजरेगा उस समय भारत में दोपहर के 3:26 हो रहे होंगे सूरज की रोशनी के कारण आपसे खुली आंखों से नहीं देख पाएंगे।
A large asteroid (1998 OR2) is due to pass on April 29. pic.twitter.com/71qA7bnYGO— Aeronautic & Space Science.(ASS) (@AeronauticsAnd) April 27, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VKXy4p
0 comments: