OMG :बच्चो को खेल -खेल में मिला जमीन गड़ा हुआ चाँदी के सिक्को से भरा हुआ घड़ा

अगर अचानक से आपके हाथ में खूब सारा खजाना लग जाए तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा। 

यूपी: खेल-खेल में बच्चों ने खोदी जमीन ...

ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव साजनपुर   सामने  आया  हैं जहां गांव के बच्चे उसर की जमीन यानी एक बंजर जमीन पर क्रिकेट खेल रहे थे सभी खेल खेल में बच्चों ने एक स्थान पर जमीन खोदी इसके बाद उनके होश उड़ गए। 

यूपी: खेल-खेल में बच्चों ने खोदी जमीन ...

बताया जा रहा है कि बच्चों ने खेल खेल में जिस जगह जमीन होती वहां से एक छोटा सा  घड़ा  निकला जिसमें से 30 चांदी के सिक्के निकले गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने सिक्को  को अपने कब्जे में ले लिया और या उप जिलाधिकारी राशिद अली और सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर  मुआयना  किया और जिस जगह पर सिक्के मिले थे उसके आसपास की खुदाई  की  थी लेकिन उस स्थान के आसपास कुछ नहीं मिला। 

सिक्के महंगे हैं। आधुनिक रूस में ...

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में  लॉक डाउन लगाया गया है ऐसे में समय व्यतीत करने के लिए नया तरीका ढूंढ रहे हैं वहीं सोमवार शाम 5:00 बजे की घटना है गांव तुर्कपुर और साजनपुर  के बीच में खाली पड़े मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे उसी मैदान में वो    बच्चे भी मौजूद थे जो मिट्टी खोदकर खेल रहे थे तभी खेल खेल में जब बच्चे मिट्टी खोद रहे थे तभी जमीन से  घड़ा  निकला इसको देखकर बच्चों के होश उड़ गए। 

मौद्रिक इकाइयों के नाम कहां से आए ...

बच्चों ने गांव वालों को इस बारे में जानकारी दी बच्चों की सूचना पर  घड़ा  देखने के लिए गांव के लोग मैदान में पहुंच गए इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन से मिट्टी का घड़ा बाहर निकाला और थाने ले आई जब पुलिस ने घड़े को  खोला  तो उसमें 30 चांदी के सिक्के मिले जिसमें से 27 सिक्के 1840 विक्टोरिया वर्ष के हैं और 3 सिक्के 1835 किंग विलियम्स वर्ष  के हैं पुलिस के मुताबिक  घड़े से निकले इन सभी  सिक्को  को पुरातन विभाग को सौंप दिया जाएगा। 

मौद्रिक इकाइयों के नाम कहां से आए ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Shz94F

0 comments: