नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन अगर ठीक है तो कहां है यह सवाल सभी के मन में है।
अगर उनकी तबीयत ठीक है तो फिर चीन ने अपनी स्पेल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम का नॉर्थ कोरिया क्यों भेजा है जिस वक्त लोगों ने किम जोंग के मरने के दावे को सच मान लिया है चीन ने टीम ऐसे वक्त पर नॉर्थ कोरिया गई है और जिस समय चीन की वजह से कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है ऐसे में चीनी डाक्टरों की टीम उत्तर कोरिया जाना मैं आज इत्तेफाक तो नहीं हो सकता तो फिर आखिर सच क्या है।
उत्तर कोरिया में कहावत है कि ऊपर खुदा की चलती है और नीचे सुप्रीम लीडर की तो फिर मार्शल के देश में किम जोंग उन को छोड़कर ऐसा कौन है जिसके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम चीन से आई है वह भी कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगर मार्शल किम जोंग उन के अलावा उनके परिवार में कोई और बीमार है तो फिर नॉर्थ कोरिया की सुप्रीम लीडर अपने दादा किम इल सुंग की 108 जयंती पर प्योंगयांग में 15 अप्रैल को हुए समारोह में शामिल क्यों नहीं हुई पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता मगर नॉर्थ कोरिया में कुछ तो ऐसा चल जिसकी परपर्देदारी हो रही है।
उत्तर कोरिया की खबरें वैसे भी दुनिया में बाहर नहीं आती उससे ऊपर वो मार्शल से जुड़ी है तो फिर सही गलत का अंदाजा भी लगाना काफी मुश्किल है यही वजह है कि पूरी दुनिया के लिए उनकी सेहत एक रहस्य बनी हुई है मगर इसी बीच खबर जो शक पैदा कर रही है वह यह है कि चीन से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजी गई है एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लॉ डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के नेतृत्व में बीजिंग से यह टीम उत्तर कोरिया के लिए निकली है हालांकि डॉक्टरों की टीम क्यों गई है ना इसके बारे में कोई जानकारी है और ना ही चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
वहीं जापान की एक मैगजीन के मुताबिक महीने की शुरुआत में किम जोंग किसी वजह चक्कर खाकर गिर पड़े थे उसके बाद से लगातार उनकी हालत खराब है ले आजा चीन के मेडिकल एक्सपर्ट की टीम उनके ट्रीटमेंट के लिए नॉर्थ कोरिया गई है वहीं मैगजीन में दावा किया गया है कि किम जोंग को कॉर्डिवस्कुलर सर्जरी के दौरान स्टंट डालने की जरूरत थी तो या तो गलती से देरी से डाला गया या फिर गलत तरीके से डाला गया है जिसकी वजह से किम की हालत बिगड़ गई है वहीं आपको एक बात साफ करने की किम की खराब सेहत के बारे में जानकारी सामने आई थी वो अफवाह साबित हुयी है।
किम जोंग की तबीयत खराब होने के बाद से उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इसकी अटकलें तेज हो गई है ऐसा माना जाता है कि किम जोंग उन ने 10 साल 2010 पहले री सोल जू से शादी की थी और कहा जाता है कि उनके तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी मगर वह कहां है और उनकी उम्र कितनी है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है तीसरे बच्चे के बारे में कहा जाता है कि वह 2017 में पैदा ही हुआ था लेकिन अंदाजे की सबसे बड़ी औलाद की उम्र 8 या 9 साल से ज्यादा नहीं हो सकती इतनी उम्र कम उम्र में यह बच्चे उत्तर कोरिया की सुप्रीम लीडर की कुर्सी पर बैठे ऐसी उम्मीद कम है।
अब तक कि उनके खानदान का यह रवैया रहा है कि हर सुप्रीम लीडर ने अपने बच्चों की जानकारी दुनिया से छुपा कर रखी है पिता किम जोंग इन की मौत से पहले किम जोन उन को भी कोई नहीं जानता था और उनकी मौत के बाद अचानक वह 2011 में दुनिया के सामने आए हो और अपने पिताजी गद्दी संभाल ली रही बात किम की पत्नी री सोल झु की तो वह दुनिया के सामने कमी आती है उनके पास उत्तर कोरिया में कोई पॉलिटिकल पॉवर भी नहीं है लिहाजाबचती है तो सिर्फ किम की बहन की किम जोंग वो किम साम्राज्य के पेक्टू परिवार परिवार का खून भी है और किम की सगी छोटी बहन भी कहते हैं कि उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन का ना तो कोई अपने रिश्तेदार पर भरोसा है ना वह कभी अपनी राजनीति कामों में उन्हें शामिल होने देते हैं।
मगर उन्हें अपनी बहन किम जोंग पर इतना यकीन है कि उसकी हैसियत आज की तारीख में किंम के दाएं हाथ जैसी है और वह उत्तर कोरिया किम टु है बिना उनकी इजाजत के किम से कोई मिल सकता है और ना ही कोई मसला किम के पास रखा जा सकता है ऐसा माना जा रहा है कि कुछ होता है तो उनकी बहन की किम जोन्ग ही उत्तर कोरिया की कमान संभालेगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yTRLk2
0 comments: