पंजाब पुलिस के ऑफिसर का हाथ कट जाने पर डॉक्टर्स ने जोड़ा हाथ ,अगर आपके साथ भी हो जाये ऐसे दुर्घटना तो डॉक्टर्स के पास जाने के लिए इस तरह से कटे हुए अंग को

 पंजाब में  निहंगियो ने जिस पुलिस वाले का हाथ काटा था डॉक्टरों ने उसके हाथ को जोड़ दिया है। 

police rights for traffic voilation in india

रविवार को पटियाला की सब्जी मंडी में निहंगियो ने  एक एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था जानकारी के अनुसार  लॉक डाउन के दौरान  निहंगियो को  कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पाया गया इसलिए उन्हें रोका गया और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा गया लेकिन  निहंगियो  के ग्रुप ने बेरीगेट के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और उसके बाद पुलिस पर वाले पर हमला कर दिया। 

Home Remedies To Stop Bleeding Easily - खून रोकने में ...

अब जानकारी मिली है कि डॉक्टरों ने इस पुलिस वाले हाथ को जोड़ दिया है 'पोस्ट इंसटिड आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 'के डॉक्टर्स ने 7 घंटे की मेहनत के बाद चंडीगढ़ निवासी 50 वर्षीय पुलिस ऑफिसर के हाथ को जोड़ दिया है हॉस्पिटल से जानकारी दी गई है कि हाथ अब   ठीक है और ब्लड सरकुलेशन भी सही तरीके से हो रहा है अच्छी बात यह है कि इस घटना के बाद समय पर  हरजीत सिंह  को अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे हाथ को दोबारा जोड़ना संभव हो सका। 

गज़ब साइंस : खून का रंग लाल क्यों ...

अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हो जाए आपकी शरीर का कोई हिस्सा कट जाए तो आप को इस तरह उसका ध्यान रखना है चोट वाले हिस्से को पट्टी से कवर करके रखें ,अगर उंगली का हिस्सा कटकर अलग हो गया है तो उसे गीली पट्टी में बांधकर किसी वाटर प्रूफ बैग में डाल दें अब इस बैक को बर्फ के साथ बांध कर रखें ध्यान रखे की   बर्फ कटे इससे के संपर्क में सीधा  ना आए इस बन की समस्या हो सकती है जिससे उंगली को दोबारा जोड़ना सर्जन के लिए मुश्किल बन जाता है। 

तुरंत खून रोकने के लिए अपनाएं ये ...

अगर एक से ज्यादा उंगलियां  कट गई है  तो  हर उंगली को अलग अलग  थैली या  बैग में रखे इन सभी को अपने साथ अस्पताल लेकर जाएं कटने के बाद में उंगलियां किसी भी तरह से हाथ से जुड़ी हुई है तो उसे हल्की पट्टी से लपेट दें ऐसे में अस्पताल पहुंचने तक अपने हाथ को ऊपर की ओर उठाकर रखें। 

first beaten on demanding a loan then cut off Finger

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xuQdwL

0 comments: