रामायण के प्रसारण को लेकर लोगों ने दूरदर्शन चैनल पर लगाया यह आरोप, चैनल की तरफ से मिला यह करारा जवाब !!

भारत में इन दिनों लोक डाउन चल रहा है और लॉक डाउन के चलते सभी फिल्मों और सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है।

Image


और इसी के चलते टेलीविजन पर फिर से पुराने धारावाहिक दिखाएं जाने लगे हैं और इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में दूरदर्शन पर आ रहे हैं रामानंद सागर की रामायण है।

Image

33 साल रामायण देखें खुश हो रहे हैं और और रामायण में टीवी पर टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Image


लेकिन दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण को लेकर लोगों ने यह शिकायत की है सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रामायण को लेकर दूरदर्शन पर इल्जाम लगाया है।

Image

यूजर ने लिखा है कि "दूरदर्शन रामायण का प्रसारण मोजर बेयर डीवीडी के जरिए कर रहा है" इन आरोपों पर दूरदर्शन के सीईओ शशि शेखर ने जवाब दिया है कि "यह दूरदर्शन का तो नहीं लग रहा है कृपया अपने सोर्स को दोबारा चेक करें"

Image

वहीं कुछ लोगों ने शिकायत की है कि धारावाहिक का बैकग्राउंड म्यूजिक तेज होने की वजह से डायलॉग सुनाई नहीं दे रहे हैं।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2y8KzR0

0 comments: