कोरोना ने पूरी दुनिया को आपने चपेट में ले लिया है।
कोरोना से अब तक पूरी दुनिया में 119718 मरीजों की मौत हो चुकी है अकेले यूरोप में इसका आंकड़ा 8 हजार के करीब पहुंच गया है।
कोरोना से मौतों के मामले सबसे आगे अमेरिका है जहा 23644 जाने जा चुकी है वही दूसरे नम्बर इंग्लैंड है जहा कोरोना की वजह से 20465 मरीजों की मौत हो चुकी है।
तीसरे नम्बर पर स्पेन है जहा 17756 मरीजों की मौत हो चुकी है।
चौथे नम्बर पर फ़्रांस है जहा पर अब तक 14967 लोग इसकी वजह से हो चुकी है।
पांचवे नम्बर ब्रिटेन आता है यहां बीते 24 घंटो में 717 लोगो की मौत हुयी है कोरोना से हुयी मौतों के मामलो में अकेले यूरोप में चार देश शामिल है जहा अब तक 11 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके है।
अकेले ब्रिटेन में ही इसके 88621 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं वही चीन जहा से इस बीमारी की शुरुआत हुयी थी वो इस मामले में काफी पीछे है
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vtknse
0 comments: