8 वी पास युवाओ के लिए आर्मी में नौकरी का मौका ,इस तरह से आवेदन क्र ले सकते है रैली में हिस्सा

 भारतीय सेना में काम करने के इच्छुक युवाओं  को  एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है। 

Indian Army Rally Bharti Registration Form 2020 Apply Online for ...

इस आर्मी रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में किया जा रहा है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 11 मई 2020 तक चलेगी आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। 

ARO Jammu and Srinagar Army Recruitment Rally 2020 Latest Upcoming

सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को 27 मई को बुलाया जाएगा ध्यान रहे कि रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है रैली 27 मई से शुरू होकर 5 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी।

Jammu: 29,000 youths register for Army recruitment | Deccan Herald

 इन पदों पर आवेदन जम्मू कश्मीर को उन जिलों के आवेदन कर सकते हैं जिनकी डिटेल नोटिफिकेशन में दी गई है   आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997  के बाद और एक अप्रैल 2003 से पहले होना चाहिए आवेदकों को रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा इसमें  पुलअप , 9 फीट की खाई को पार करना ,जिगजैग ,बैलेंस  करना  आदि होगा ध्यान रहे कि रैली का आयोजन समुंदर तल से 5000 फीट की ऊंचाई पर होगा। 

Power to arrest, and its misuse | Deccan Herald

इसके अलावा रेलवे की साइट पर फिजिकल मेजरमेंट भी होगा इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों आगे लिखित परीक्षा के लिएवेन्यू   पेपर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे संबंधित डाक्यूमेंट्स के बारे में आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर मिल जाएगी। 

Nearly 19,000 Kashmiri youth apply for army recruitment - The ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3adXfmO

0 comments: