एक्सपर्ट से जाने कोरोना वायरस की पूरी जानकारी ,क्या खाये और कैसे रहे

कोरोना वायरस इस समय महामारी का रूप ले रखा है खांसी सर्दी होने पर भी लोग कोरोनावायरस समझने लगते हैं। 

Bione launches India's first COVID-19 home screening test kit ...

खांसी जुकाम होने पर कैसे समझे की  कोरोनावायरस से संक्रमण का  इशारा  है या इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवा ले या खट्टे खट्टे फल ऐसे में कई सवालों के जवाब में एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर विजय कुमार ने ऑल इंडिया रेडियो को दिए  हम आपको इनके जवाब बताते हैं। 

Cold Sardi Jukam Khasi Cough Problem : Get Rid Here - दवा ...

  1 अगर किसी को  खांसी जुखाम हो तो कैसे पता चले कि  कोरोना  है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इन दिनों मौसम के अनुसार फ्लू  चल रहा है जिसके मिलते जुलते हैं लेकिन घबराएं नहीं कोरोना में सांस फूलना ,बुखार आना और सूखी खांसी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह ले  वह आपकी ट्रेवल्स  हिस्ट्री  के बारे में पूछेंगे उसके बाद जांच में पता चलेगा कि कोरोना का संक्रमण है या नहीं जो भी विदेश से आ रहे हैं या आ चुके हैं डॉक्टर से चेकअप करें ताकि सुरक्षित रहें। 


Vitamin C and bioflavonoids: Powerful eye antioxidants

 2 इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए विटामिन सी की गोलियां कितना सही है :इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विटामिन सी शरीर से लोगों को लड़ने की क्षमता  बढ़ाता  है इसलिए गोलियां खाना जरूरी नहीं है खट्टे फल आंवला, संतरा और नींबू खा सकते हैं इनमें भी विटामिन सी काफी मात्रा में रहता है। 

Coronavirus In Delhi: India has an innate, natural defence against ...

 3 कोरोना से संक्रमित मरीज की क्या मौत होना तय  है इस पर उन्होंने कहा कि कोरोना भारत के अब तक 80 फ़ीसदी मरीज ठीक हो गए हैं कई मरीजों  को एक भी दवा नहीं दी जाती और भी ठीक हो जाते हैं सिर्फ लोगों को उनसे दूर रखा जाता है ताकि किसी दूसरे के संपर्क में आकर वह संक्रमण न फैलाएं। 

देश में कोरोना वायरस का खौफ, असम में ...

  4 लॉक डाउन में तनाव को कैसे खत्म करें: इसके बारे में उन्होंने कहा कि  लॉक डाउन लोगों की और आपकी सुरक्षा के लिए लागू किया गया है इसे  तनाव के रूप में ना  लें इसके  बारे में ज्यादा ना सोचे परिवार के साथ बात करें अगर आपको ज्यादा तनाव है तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34ksMSZ

0 comments: