सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने से रखे इन बातो का ध्यान ,नहीं तो लग सकती है आग

 कोरोना वायरस  से बचने के लिए इस समय लोगों को सेनीटाइजर यूज़ करने का सलाह दी जा रही है। 

Corona Prevention:Tips to make effective hand sanitizer at home to ...

लेकिन लोग बिना सावधानियों के सैनिटाइजर का यूज करने में लगे हुए पिछले दिनों एक मामला सामने आया था इसमें हरियाणा के रेवाड़ी के एक शख्स ने गलती से हैंड सेनीटाइजर अपने कपड़ों पर गिरा लिया है  असावधानी ये बरती की  रसोई गैस के पास खड़ा था इस वजह से उसके कपड़ों में आग लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 

कोरोना बचाव: आईआईटी बीएचयू ने बताई ...

आज हम आपको बता ते है की क्यों सैनिटाइजर का इस्तेमाल सावधानी से करना जरूरी होता है फिलहाल हर किसी को कोरोना वायरस का खतरा है ऐसे में  हाथ साफ रखना बहुत जरूरी है  डॉक्टर्स ने यु तो 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने की सलाह देते हैं मगर सैनिटाइजर का यूज समय काफी हो रहा है इससे हाथ को डिसइनफेक्टेड करना आसान तो जाता है मगर इसको यूज़ करने के लिए सावधानियां बरतना काफी जरूरी है। 

Corona Virus Effect Masks Become Expensive Sanitizer Not Available ...

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार लोगों को एल्कोहल बेस्ट हैंड सैनिटाइजर यूज़ करना चाहिए इन में कम से कम 60 परसेंट एल्कोहल होना चाहिए विशेषज्ञों के अनुसार सैनिटाइजर में 75 फ़ीसदी तक एल्कोहल होता है यह ज्वलनशील होता है इसका इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी जरूरी है हर चीज को सेनीटाइज करने की जरूरत नहीं है हाथ को सेनीटाइज करें क्योंकि इसमें नाक और  मुँह सम्पर्क में  आ जाता है। 

Nachhaltigkeit im Bad: Seifenstück versus Seifenspender: Was ist ...

  इससे बच्चों से को दूर रखें मुंह पर जाने से काम जहर का काम भी करता है घर में रहते हो इसका इस्तेमाल करने से बचें इसके स्थान पर पानी और अच्छे पीएच लेवल वाले साबुन का इस्तेमाल करें सैनिटाइजर में कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं इससे खाने से पहले हमेशा हाथ धोएं सेनेटाइजर   जब भी खरीदे थे उसमें ट्रीक्लोसन नाम की चीज तो नहीं है इससे शरीर के इम्युनिटी  यानी रोगों से लड़ने की ताकत को नुकसान पहुंचाता है इससे एलर्जी भी हो सकती है साथ ही शरीर के हारमोंस को भी नुकसान पहुंचता है। 

Demand rises in Rajya Sabha to distribute free masks and hand ...

अमेरिका में सेनीटाइजर में इसके इस्तेमाल पर  प्रतिबंध भी लग चुका है सैनिटाइजर में आइसोप्रोपिल एल्कोहल इस्तेमाल होती है यह शराब में होने वाली अल्कोहल से काफी अलग है आइसोप्रोपिल अल्कोहल में शरीर में जाने से नुकसान होता है इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए। 

If You Have More Skin Problems Due To Excessive Use Of Sanitizer ...

सैनिटाइजर लगाने के बाद हाथों को दूर आंखों से दूर रखना चाहिए नहीं तो जलन हो सकती है लेकिन कोरोना वायरस के मामले में सेनीटाइजर काफी कारगर है इसलिए अगर जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो इसे अपने पास रखे लेकिन घर लौटने पर साबुन से हाथ धोना ना। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UHpaXW

0 comments: