कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का असर अब दुनिया में आपसी रिश्तो पर भी पड़ने लगा है इसे पति पत्नी के रिश्ते खराब होने लगे हैं।
और घरेलू हिंसा की घटनाओं में कई गुना इजाफा भी हो गया है इतना ही नहीं कोरोना की वजह से चीन में तलाक के मामले भी बढ़ गए हैं चीन में कोरोना की वजह से 25 फ़ीसदी तलाक के मामलों का इजाफा हुआ है यह स्थिति अमेरिका और अन्य देशों की शादीशुदा जोड़ों के लिए चेतावनी हो सकती है चीन के अन्य देशों की तुलना में हर साल तलाक के मामले सबसे जायदा सामने आते हैं शंघाई में तलाक के मामले के वकील स्टीव ली का कहना है कि मार्च के मध्य में लॉक डाउन के बाद उनके पास तलाक से जुड़े 25% मामले बढ़ गए हैं।
चीन में 2003 में तलाक कानून में संशोधन के बाद से ही तलाक दर लगातार बढ़ रही है जब लोग घर पर नहीं होता तो उनके पास लव अफेयर के लिए टाइम होता है कोरोना वायरस के कारण उन्हें घर में ही रहना पड़ा ऐसे में जो लोग अपने परिवार को सीमित समय देते थे उनके लिए इतना ज्यादा समय बिताना मुश्किल हो गया।
यह बात शादीशुदा जोड़ों के साथ सभी पर लागू होती है चीन में कानून में ढील देने के बाद से तलाक के मामले भी काफी बढ़ गए हैं 2003 के बाद 1300000 दंपतियों ने तलाक लिया था वहीं 2018 में यह संख्या 45 लाख तक पहुंच गई चीन के दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत की रहने वाली 30 वर्षीय गृहिणी मिसेज वू का कहना है कि उन्होंने आइसोलेशन के दौरान पिछले 2 महीने अपने पति के साथ गुजारे हैं इन दो महीनों के दौरान उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है।
वह बताती है कि इन दो महीनों में भी दोनों लड़ते ही रहे उनके पति को पैसे कम मिलते हैं लेकिन ऑफिस का काम बहुत ज्यादा करते हैं बच्चों की देखभाल भी बराबर टाइम नहीं देते मैं अब वह सहना नहीं चाहती हम दोनों तलाक के लिए सहमत हो गए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bQKBvj
0 comments: