OMG :लॉकडाउन से इस देश के पति -पत्नी हो गए है बेहाल ,बढ़ गए कदम से तलाक के मामले

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का असर अब दुनिया में  आपसी रिश्तो पर भी पड़ने लगा है इसे पति पत्नी के रिश्ते खराब होने  लगे  हैं। 

इन कारणों से पति-पत्नी के रिश्तों ...

और घरेलू हिंसा की घटनाओं में कई गुना इजाफा भी हो गया है इतना ही नहीं कोरोना की वजह से चीन में तलाक के  मामले भी  बढ़  गए हैं चीन में कोरोना की वजह से 25 फ़ीसदी तलाक के मामलों का इजाफा हुआ है यह स्थिति अमेरिका और अन्य देशों की शादीशुदा जोड़ों के लिए चेतावनी हो सकती है चीन के अन्य देशों की तुलना में हर साल तलाक के मामले सबसे जायदा सामने आते हैं शंघाई में तलाक के मामले के वकील स्टीव ली का कहना है कि मार्च के मध्य में लॉक डाउन के बाद उनके पास तलाक से जुड़े 25% मामले बढ़ गए हैं। 

Relationship between husband and wife can be unbreakable by ...

चीन में 2003 में तलाक कानून में संशोधन के बाद से ही तलाक दर लगातार बढ़ रही है जब लोग घर पर नहीं होता तो उनके पास लव अफेयर के लिए टाइम होता है कोरोना वायरस के कारण उन्हें घर में ही रहना पड़ा ऐसे में जो लोग अपने परिवार को सीमित समय देते थे उनके लिए इतना ज्यादा समय बिताना मुश्किल हो गया। 

Dussehra 2018: Avoid Doing These 5 Things On Dussehra To Stay Away ...

यह बात शादीशुदा जोड़ों के साथ सभी पर लागू होती है चीन में कानून में ढील देने के बाद से तलाक के मामले भी काफी बढ़ गए हैं 2003 के बाद 1300000 दंपतियों ने तलाक लिया था वहीं 2018 में यह संख्या 45 लाख तक पहुंच गई चीन के दक्षिणी  ग्वांगडोंग प्रांत की रहने वाली 30 वर्षीय  गृहिणी मिसेज वू  का कहना है कि उन्होंने आइसोलेशन के दौरान पिछले 2 महीने अपने पति के साथ गुजारे हैं इन दो महीनों के दौरान उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है। 

نصائح زوجية | Ra2ed


वह बताती है कि इन दो महीनों में भी दोनों लड़ते ही रहे उनके पति को पैसे कम मिलते हैं लेकिन ऑफिस का काम बहुत ज्यादा करते हैं बच्चों की देखभाल भी बराबर टाइम नहीं देते   मैं अब वह सहना नहीं चाहती हम दोनों तलाक के लिए सहमत हो गए हैं। 

Pareja sentada en la cama y ponerse triste después de una ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bQKBvj

0 comments: