घर में वह माइक्रोवेव का इस्तेमाल आजकल काफी तेजी से बढ़ा है।
इसको इस्तेमाल करने वाले समझते हैं कि इसमें कुछ भी गर्म किया जा सकता है हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतने की नसीहत देते हैं उनका कहना है कि कुछ चीजों को इसमें गर्म करना हानिकारक हो सकता है इसलिए जान लीजिए जिन चीजों को आप माइक्रोवेव मैं नहीं रख सकते हैं।
उनमें छिलकों के साथ उबले अंडे भी शामिल है अंडों को माइक्रोवेव रखने का ख्याल भी मत करें माइक्रोवेव में तेजी से बढ़ने वाला तापमान अंडे में धुंआ पैदा कर देता है जिसके चलते अंडा फट जाता है।
स्टील के बर्तन को भी माइक्रोवेव में रखने की कभी गलती ना करें अगर आपने कॉफी या चाय स्टील के मग में बनाने के लिए माइक्रो में रखे हैं आपको कभी नहीं करने देगा वो इसलिए कि माइक्रोवेव से निकलने वाली गर्मी से स्टील गरम तो हो जाएगा मगर कॉफी या चाय नहीं बनेगी इस दौरान हो सकता है कि माइक्रोवेव को नुकसान भी पहुंच जाए।
फलों को फ्रिज में रख कर उनको तरोताजा रखा जाता है मगर उन्हें माइक्रोवेव में गर्म करना ठीक नहीं है फल माइक्रोवेव की तपिश को झेल नहीं पाएंगे और धमाका भी हो सकता है बेहतर है फलों को सामान्य तापमान पर रखा जाए।
प्लास्टिक के बर्तन को भी माइक्रोवेव में रखने की गलती ना करें प्लास्टिक के बर्तन गर्म होने के बाद कई तरह के केमिकल का स्राव करते हैं यह केमिकल बर्तन में मिलने पर उसे जहरीला बना सकते हैं खाली माइक्रोकों का चलता हुआ छोड़ दिया जाए या भूल गए सूची चला दिया जाए तो इसके चलते धमाका होने की आशंका रहती है इसलिए मायके का इस्तेमाल काफी सोच-समझकर करें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VMCbQt
0 comments: