जयपुर के रामगंज इलाके में एक दिन इतने कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से मच गया इलाके में हड़कंप ,लोगो पर एहतियात न बरतने का आरोप

राजस्थान में जयपुर की रामगंज इलाके  में रविवार को कोरना के  39  नए मामले सामने आ गए। 

Coronavirus In Rajasthan 13 Corona Positive New Case In Ramganj ...

सिर्फ रामगंज इलाके से एक दिन में ही इतने संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं अब जयपुर  में कोरोना के 74 पॉजीटिव केस हो गए इसके साथ ही पूरे जयपुर में 220   लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

Jaipur News In Hindi : Jaipur Coronavirus Outbreak Live ...

रामगंज अल्पसंख्यक आबादी वाला मोहल्ला है जयपुर में हवा महल के काफी नजदीक है एक ही मोहल्ले से अब तक 69 मामले सामने आ चुके हैं वहीं रविवार को 1 दिन में केवल  39  मामले सामने  आये बताया जा रहा है कि लोग वहां पर सहयोग नहीं कर रहे हैं संक्रमित लोगों के नाम भी नहीं बता रहे हैं वह   स्क्रीनिंग में भी सहयोग ना करने के मामले सामने आ रहे हैं। 

कोरोना: मस्कट से लौटे एक शख्स ने ...

रामगंज   6  लाख की आबादी वाला इलाका है ऐसे में सिर्फ  6 लाख  की आबादी में कोरोना की 74 मामले की पुष्टि होना अपने आप में काफी चौकाने वाला है बताया जा रहा है कि इसमें दो तरह के मामले भी है एक तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है जिसमें बताया जाए कि  तब्लीगी  की जमात से जुड़े हुए 18 मामले हैं। 

Corona Positive 69 In Rajasthan Today 10 New Patients Hospital ...

वहीं दूसरा मामला यह बताया जाए कि दुबई से  एक युवक लौट कर आया है जो हाथ   पर लिखे  क्वारंटाइन को मिटाकर घरों में घूमता रहा रामगंज सघन अल्पसंख्यक समुदाय का इलाका है जहां पर करीब 95 फ़ीसदी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं यह लोग   सावधनी नहीं बरत रहे हैं जिसकी वजह से रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं। 

covid19 cases rapidly increasing in rajasthan seven new cases ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aQmIUw

0 comments: